Highlights

इंदौर

छात्रा से चार लाख रुपए की ठगी, इंस्टाग्राम पर हुई थी आरोपी से दोस्ती

  • 10 Feb 2022

इंदौर। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा से विदेशी ठग ने चार लाख रुपये ऐंठ लिए। ठग ने खुद को क्रूज (इंग्लैंड) में पदस्थ डाक्टर बताया और 10 हजार पाउंड उपहार में भेजने का झांसा दिया। फिर विभिन्ना खातों में रुपये जमा करवा लिए।
एमआइजी थाना पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एंटोनिया विलियम के नाम से प्रोफाइल बनाई थी। उससे 10 जुलाई 2020 को छात्रा से दोस्ती कर नंबर साझा किए। उसने खुद को डाक्टर बताकर कहा कि वह भारत आना चाहता है। उसने कहा कि बेटी उसे कुछ उपहार देना चाहती है। छात्रा झांसे में आ गई और उसे पता दे दिया। 2 अगस्त को ट्रैकिंग लिंक कोरियर से एक युवक का कॉल और ई-मेल आया। उसने कहा कि पार्सल में पाउंड हैं। कस्टम ड्यूटी के लिए 40 हजार रुपये जमा करने होंगे। इस तरह आरोपी ने मनी लांड्रिंग प्रमाण पत्र, कोरियर सर्विस, मनी एक्सचेंज, आनरशिप सहित अन्य तरीकों से करीब चार लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवा लिए।
दूसरी युवती से भी ठगे 15 लाख
टीआइ अजय वर्मा के मुताबिक क्राइम ब्रांच उपनिरीक्षक कमल माहेश्वरी ने जांच की तो पता चला खाते मोहम्मद सिराज और अर्पण मेहता (दिल्ली) द्वारा उपयोग किए गए थे। आशंका है कि ठग नाइजीरियन गिरोह का सदस्य है। उसने दुबई में रहने भारतीय मूल की एक युवती से भी इसी तरह 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। उधर, एमआइजी थाना पुलिस ने कल्पना टोंग्या की शिकायत पर विमलचंद टोंग्या निवासी अनूप नगर और राजसिंह टोंग्या के खिलाफ चार लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।