Highlights

इंदौर

छात्रा से दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख रुपए भी लिए

  • 20 Oct 2023

इंदौर। बालाघाट से पढ़ाई करने इंदौर आई स्टूडेंट के साथ वर्ग विशेष के युवक ने दोस्ती कर रेप किया। इसके बाद आरोपी ने फोटो और वीडियो वायरल करने के नाम पर ना सिर्फ उसे ब्लैकमेल किया, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। पीडि़ता ने जब उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश की, तो आरोपी ने अपने दोस्तों से वीडियो कॉल करवाकर उसे धमकाया। पीडि़ता से फोटो और वीडियो डिलीट करने के नाम पर रुपए की मांग की और डेढ़ लाख रुपए ले लिए। लगातार प्रताडऩा से परेशान होकर पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस में की है।
भंवरकुआं पुलिस ने 23 साल की युवती की शिकायत पर शाहबाज पुत्र सादिक खान निवासी बालाघाट पर रेप, ब्लैकमेलिंग और मारपीट करने, वहीं उसके दोस्त प्रफुल्ल नांगवशी निवासी विद्यानगर के खिलाफ वीडियो कॉल कर धमकाने और डराने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह बीएससी की स्टूडेंट है। उसे 2020 में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना था। इसके लिए बालाघाट आरटीओ गई। यहां उसकी पहचान शाहबाज खान से हुई। उसने कहा कि वह लाइसेंस जल्दी बनवा देगा। इस दौरान उसने पूरे डॉक्यूमेंट ले लिए। बाद में अगस्त 2021 में वह इंदौर के जीडीसी कॉलेज में पढ़ाई करने आ गई। शाहबाज अचानक एक दिन इंदौर आया और उसे कॉल कर कहा कि उसका लाइसेंस बन गया है। लालबाग आ जाए। जब युवती वहां पहुंची तो शाहबाज ने कहा कि उसका लाइसेंस रूम पर छूट गया है। उसे लेने वहां चलना पड़ेगा। इस पर पीडि़ता ने शाहबाज से रूम पर जाने से इनकार कर दिया। तब शाहबाज ने उसे यह कहते हुए धमकाया कि वह बालाघाट में युवती के परिचितों और परिवार के लोगों को बता देगा कि वह उससे बात करती है।बदनामी के डर से पीडि़ता शाहबाज के साथ लाइसेंस लेने विद्या नगर चली गई। यहां शाहबाज ने मारपीट की और युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसका रेप किया। आरोपी ने शाहबाज ने कहा कि उसने मोबाइल से फोटो और वीडियो लिये है। इसे वायरल कर देगा। उसके कहने मुताबिक काम करना पड़ेगा।
इसके बाद लगातार दो तीन माह से शाहबाज उसे ब्लैकमेल कर संबंध बना रहा है। उसने कई बार इनकार किया तो आरोपी ने कमरे पर ले जाकर पीडि़ता के साथ मारपीट की। शाहबाज से परेशान होकर युवती ने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। तब आरोपी ने युवती के दोस्तों को कुछ अश्लील मैसेज और फोटो भेज कर कहा कि देखो तुम्हारी दोस्त किस तरह के काम करती है। इसके बाद पीडि़ता जब शाहबाज से मिली तो उसने करीब डेढ़ लाख रुपए और युवती का मोबाइल लेकर रख लिया। इसके बाद से शाहबाज अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमका रहा है। इसके साथ ही और रुपए की मांग भी कर रहा है।