परिजनों ने स्कूल घेरा, जनजातीय विभाग ने नौकरी से निकाला
खंडवा ,(एजेंसी)। आदिवासी बाहुल्य खालवा क्षेत्र के एक स्कूल में छात्रा के साथ बेड टच का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ करने वाला स्कूल का टीचर था, जो बतौर गेस्ट फैकल्टी में नौकरी कर रहा था। छात्रा के साथ इस तरह के कृत्य को लेकर परिजनों ने स्कूल को घेर लिया। जनजातीय कार्य विभाग ने तत्काल निर्णय लेकर गेस्ट टीचर को नौकरी से निकाल दिया।
इधर, शनिवार को मिली शिकायत पर खालवा पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ छेड़छाड़, पॉक्सो समेत एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। मामला शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम उदियापुर माल की है। जो कि खालवा से 15 किलोमीटर दूर है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी धनराम पिता आशाराम लौवंशी निवासी ग्राम खालवा है।
पढ़ाई की बात को लेकर किया बेड टच
11 वर्षीय छात्रा ने बताया कि आरोपी धनराम ने शुक्रवार के दिन पढ़ाई की बात को लेकर बेड टच किया। कमर और सीने में चिमटी ली। टीचर की करतूत उसने घर जाकर माता-पिता को बताई। परिजनों ने थाने आकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की। आरोपी धनराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। शिकायत मिलने के बाद आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अफसर बोले- टीचर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया
जनजातीय कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त विवेक पांडेय का कहना है कि, स्कूल में छात्रा के साथ बेड टच का मामला उनके संज्ञान में है। सूचना मिलने के बाद शनिवार को वे और जिले का स्टाफ स्कूल पहुंचा था। उसी समय गेस्ट टीचर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। वह क्लास-1 श्रेणी का गेस्ट टीचर था। सरकार उसे प्रति महीने 18 हजार रुपए का मानदेय देती थी।
एसपी बोले- आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया
एसपी मनोज कुमार राय ने कहा कि, अतिथि शिक्षक के खिलाफ शिकायत मिलते ही खालवा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। स्कूल की अन्य छात्राओं से बात की जाएगी। किसी छात्रा ने पूर्व में शिकायत की होगी तो रिकॉर्ड देखा जाएगा। जानकारी मिली है कि संबंधित विभाग ने भी अपने स्तर पर कार्रवाई की है।
खंडवा
छात्रा से बेड टच करने पर गेस्ट टीचर गिरफ्तार
- 02 Dec 2024