बाइक सवार को भी लूट की नीयत से मारे चाकू
इंदौर। एमआईजी में खाना खाने निकले दो स्टूडेंट के साथ आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल लूटने की कोशिश की। स्टूडेंट के शोर मचाने पर भीड़ इक_ा होते देख आरोपी मौके से भाग गए। दोनो स्टूडेंट को उपचार के लिये एमवाय भेजा गया। पुलिस हुलिये ओर आसपास के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के मुबाबिक घटना एलआईजी गुरूद्वारे के पास की है। देवनगर में रहने वाले मनीष पुत्र रतिराम ओर उसके साथी दीपक पुत्र काशीराम पैदल रेस्टोरेंट पर खाना खाने जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनहें छह बदमाशों ने रोका ओर मोबाइल मांगा। स्टूडेंट ने इंकार किया तो आरोपियों ने ब्लेड से हमला कर दिया ओर फरार हो गए।
उधर, कनाडिय़ा इलाके में भी बायपास पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक अन्य बाइक सवार को चाकू मारकर लूटने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने बाइक सवारों को हिरासत में लिया है। कनाडिय़ा पुलिस के मुताबिक गोविंद डावर निवासी ग्राम झालरिया की शिकायत अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गोविंद ने बताया कि वह अपने गांव पोटली पिपरी से सुबह 5 बजे के लगभग सर्विस सेंटर बायपास पर पहुंचा। इस दौरान सडक़ पर खड़े तीन लोगो ने उन्हें रोका ओर इस दौरान बाइक धीरे करने पर एक आरोपी ने मुंह पर घूंसा मारा। वही दूसरे ने चाकू से पीठ पर वार किया। गोविंद वहां से बाइक लेकर आगे चले गया। बाद में उसने पुलिस को सूचना दी।
इंदौर
छात्र से मोबाइल लूट का प्रयास, सफल नहीं हुआ तो कर दिया घायल
- 17 Jan 2024