गुना, (निप्र)। शहर के एक निजी स्कूल में एक बच्चे से मारपीट के आरोप में करनी सेना ने गुरुवार सुबह स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। बच्चे के पिता का आरोप है कि उनके बच्चे को पहले दूसरे बच्चे ने मारा। जब उसने टीचर से शिकायत की तो टीचर ने भी दूसरे बच्चे का पक्ष लेते हुए उनके बेटे से ही मारपीट कर दी। प्रदर्शनकारी मारपीट करने वाली शिक्षक को टमीर्नेट करने की मांग पर अड़े रहे। फिर टीचर को हटाने के बाद प्रदर्शन खत्म किया।
जानकारी के अनुसार कक्षा 3 में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट का उसी के क्लासमेट से झगड़ा से झगड़ा हो गया। पिता का कहना है कि बच्चे ने जब टीचर से शिकायत की, तो टीचर ने भी उल्टा उल्टा उसे ही मारा, प्रिंसिपल ने भी शिकायत नहीं सुनी। इसी को लेकर गुरुवार प्रात: 11:00 बजे बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी स्कूल के गेट पर एकत्रित हुए। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि उस टीचर को नौकरी से हटाया जाए। साथ ही मारपीट करने वाले बच्चे का सेक्शन बदला जाए। प्रिंसिपल खुद यहां आकर पैरेंट्स से बात करें। उसके बाद प्रिंसिपल मौके पर आईं और पैरेंट्स से बात की। साथ ही टीचर को टमीर्नेट करने का भी आश्वासन दिया। लेकिन परिजन टीचर को तुरंत हटाने और टमीर्नेशन लेटर दिखाने पर अड़े रहे। कुछ देर बाद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें टमीर्नेशन लेटर लाकर दिखाया, तब वह माने। साथ ही दूसरे बच्चे का सेक्शन बदलने का लेटर भी स्कूल प्रबंधन ने दिखाया। प्रदर्शनकारियों की मांग पर प्रबंधन ने शिक्षिका लक्ष्मी गुप्ता को नौकरी से हटा दिया।
गुना
छात्र से मारपीट को लेकर परिजनों ने स्कूलों में किया प्रदर्शन
- 25 Oct 2024