इंदौर। राऊ पुलिस ने छात्रा के साथ रेप के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती के साथ गलत काम किया ओर उसके फोटो ले लिए। इसके बाद वह ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार गलत काम करते रहा।
टीआई नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि 25 सितंबर 2021 को युवती ने अपनी मां के साथ आकर बताया कि वह मूसाखेड़ी क्षेत्र में रहती है। अप्रैल में इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती स्कूल के सीनियर तनिष्क अग्रवाल से हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी थी। सावन सोमवार के समय तनिष्क ने युवती को लॉन्ग ड्राइव पर जाने की बात की और राऊ इलाके की पथिक लॉज लेकर आया। लॉज के रूम में उसने धमकाकर गलत काम किया और आपत्तिजनक तस्वीरें भी ले ली।
आरोपी ने यहां धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो घर पर फोटो भेजने के साथ उसे वायरल कर देगा। तनिष्क कई बार लड़की के साथ गलत हरकत करता रहा। जब वह मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान हो गई तो परिवार के लोगों ने कारण पूछा। पीडि़ता ने अपने साथ गलत होने की जानकारी देकर केस दर्ज कराया था। प्रकरण दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो गया था, उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था। कल पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी तीन इमली के आसपास घूम रहा है, इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
इंदौर
छात्रा से रेप के मामले में फरार आरोपी गिरफ्त में, इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर गलत काम किया, फोटो लिए, ब्लैकमेल करने लगा
- 19 Nov 2021