Highlights

भोपाल

छिंदवाड़ा में अमेठी जैसी प्लानिंग करने में जुटी भाजपा

  • 24 Apr 2023

प्रभारी मंत्री कमल पटेल का दावा- जैसे राहुल गांधी को हराया, वैसे नकुल और कमलनाथ हारेंगे
भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों में से 28 पर भाजपा काबिज है। अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कब्जे वाली एकमात्र छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा अमेठी जैसा रिजल्ट लाने की प्लानिंग कर रही है। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने  दावा करते हुए कहा कि आने वाले समय में छिंदवाड़ा में नकुलनाथ और कमलनाथ वैसे ही चुनाव हारेंगे, जैसे अमेठी से राहुल गांधी हारे थे। अटकलें हैं कि भाजपा यहां से अपनी राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार को टिकट दे सकती है।
कमल पटेल ने कहा- छिंदवाड़ा के सातों विधानसभा क्षेत्र हम जीतेंगे और लोकसभा सीट जीतकर कमलनाथ और कांग्रेस का सफाया करेंगे। जब हमने पूछा कि आप कविता पाटीदार के साथ छिंदवाड़ा में मेहनत कर रहे हैं, रिजल्ट कैसे आएंगे? इस पर पटेल ने कहा कि रिजल्ट अच्छे आएंगे। क्या कविता पाटीदार अमेठी जैसा सीन दोहराएंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा- बिल्कुल।
कांग्रेस ने कहा- कमल पटेल पहले अपनी सीट बचाएं-
कमल पटेल के बयान पर कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा, दीया बुझने के पहले की फडफ़ड़ाहट और हार के डर की बौखलाहट मंत्री के चेहरे पर देखी जा सकती है। मंत्री कमल पटेल मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे। पहले अपनी सीट बचाएं, फिर छिंदवाड़ा की तरफ मुंह उठाएं। कमल पटेल जी खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का सपना देख रहे हैं। अपने नंबर बढ़ाने के लिए मोदी-शाह के सामने छिंदवाड़ा की बात कर रहे। लाख कोशिश कर लें, छिंदवाड़ा में हराना नामुमकिन है।