Highlights

राज्य

छिंदवाड़ा में पार्षद उपचुनाव में विधानसभा इलेक्शन जैसा प्रचार

  • 12 Jun 2023

कमलनाथ को भावी सीएम बताकर कांग्रेस मांग रही वोट
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा का गुलाबरा इलाका। पूरा क्षेत्र कांग्रेस-भाजपा के पोस्टर-बैनर से पटा है। भाजपा के पोस्टर-बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिख रहे हैं, तो दिन-रात घूम रहे कांग्रेस के प्रचार वाहन में कमलनाथ का नाम गूंज रहा है। यह सब हो रहा है एक वार्ड के उपचुनाव के लिए, लेकिन शोर विधानसभा चुनाव जैसा है। छिंदवाड़ा नगर निगम के वार्ड 42 में 13 जून को वोटिंग होगी। प्रचार के आखिरी दिनों में दोनों पार्टियों ने वोटरों को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। दोनों तरफ से पूर्व मंत्री, विधायक मैदान में भरी दुपहरी में वोट मांगने घर-घर जा रहे हैं। दरअसल, दोनों पार्टियों के नेता मान रहे हैं कि यहां के वार्ड की हार-जीत भी कहीं मुद्दा न बन जाए। रिजल्ट 16 जून को आएगा।
दरअसल, 16 नवंबर 2022 को छिंदवाड़ा नगर निगम के वार्ड 42 से निर्दलीय पार्षद राजेश भोयर ने घर में फांसी लगा ली थी। उनकी मौत के बाद खाली हुई इस सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस से राजू स्वामी मैदान में हैं, तो भाजपा ने पत्रकार व मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान को उतारा है। पार्षद का चुनाव जीतने के लिए भाजपा प्रदेश सरकार की योजनाओं को गिना रही है, तो कांग्रेस कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताकर वोट मांग रही है।