Highlights

राज्य

छिंदवाड़ा में बोलेरो चढ़ाकर एएसआई की हत्या

  • 19 Jan 2024

पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिए भाग रहा था बदमाश, चेकपॉइंट पर रौंदा
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में बदमाश ने मध्यप्रदेश पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर  पर बोलेरो चढ़ा दी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। बदमाश पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिए भाग रहा था। पुलिस ने चेकपॉइंट लगाकर उसे पकड़ना चाहा। एएसआई ने बोलेरो के सामने आकर रुकने को कहा, लेकिन आरोपी स्पीड कम करने की जगह बोलेरो चढ़ाते हुए ले गया।
एएसआई नरेश शर्मा (52) छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाने में तैनात थे। एएसआई को डायल-100 के जरिए सूचना मिली थी कि बोलेरो ड्राइवर परासिया में न्यूटन पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग रहा है। पंप पर भी उसने किसी को चोट पहुंचाई है।
थाने के सामने एएसआई चेकपॉइंट लगाकर बोलेरो को रोकने के लिए खड़े हो गए। चेकपॉइंट देखते ही आरोपी ड्राइवर ने बोलेरो की स्पीड बढ़ा दी। एएसआई  को रौंदते हुए भाग निकला। बाद में पुलिस ने उसे 60 किलोमीटर दूर से पकड़ा। इधर, गंभीर हालत में एएसआई को जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनकी मौत हो गई।
नरसिंहपुर जिले का रहने वाला है आरोपी-
 शुरूआत में आरोपी ड्राइवर लोकजीत सिंह के खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज किया गया। बाद में 302 की धारा का इजाफा किया गया है। ड्राइवर गाडरवारा (नरसिंहपुर) का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर नशे में था। एएसआई की नाक और सिर में गंभीर चोट आई थी।
आरोपी ने टोल तोड़ा, लोगों-गाय को टक्कर मारी
आरोपी बोलेरो ड्राइवर ने न्यूटन घाट पर भी कुछ लोगों को टक्कर मारी। कुआंबादला का टोल तोड़ा। देलाखारी में एक गाय को टक्कर मारने के बाद यहां के पुलिस स्टाफ से टकराने से बचा। इसके बाद माहुलझिर आकर एएसआइ को रौंद दिया। आगे जाकर बोलेरो पलटा दी।
पेट्रोल पंप के कर्मियों ने बताया कि आरोपी ने बोलेरो का डीजल टैंक फुल कराया। पैसे मांगे तो गाली-गलौज करने लगा और गाड़ी भगा ले गया। हमने बाइक से पीछा किया तो आरोपी ने हमें कट मार दिया। हम गिरकर घायल हो गए।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख-
सीएम ने ट्वीट पर अरक के परिवार को एक करोड़ रुपए की श्रद्धा निधि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही। सीएम ने ट्वीट पर एएसआइ के परिवार को एक करोड़ रुपए की श्रद्धा निधि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही।