3 दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम; कल 31 जिलों में बारिश के आसार
भोपाल। छिंदवाड़ा और आसपास के क्षेत्र में मानसून जैसी बारिश हुई। सोमवार शाम को अचानक मौसम बदला। तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने लगी। साथ ही ओले भी गिरे। करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। जिससे सड़कें तरबतर हो गई।
मौसम विभाग ने महाकौशल और निमाड़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो 2 दिन तक बारिश-ओले का स्ट्रॉन्ग सिस्टम रहेगा। इस दौरान 30 से 50 ङे प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं भी चल सकती हैं।
27 फरवरी को प्रदेश के 60% हिस्से यानी, 31 जिलों में सिस्टम की एक्टिविटी ज्यादा होने का अनुमान जताया है।
इसलिए बदला मौसम-
सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, चक्रवाती घेरे की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर-चंबल में हल्की बूंदाबांदी हुई है। वहीं, बिहार के आसपास और छत्तीसगढ़ से तेलंगाना तक भी ट्रफ लाइन गुजर रही है। प्रति चक्रवात की वजह से आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट के आसपास हवाएं भी चल रही हैं, जिससे मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में नमी आ रही है। इस कारण अगले 3 दिन के लिए प्रदेश में आॅरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। तीन दिन में ओले, तेज हवा और बारिश का दौर जारी रहेगा।
2 दिन ऐसा रहेगा मौसम-
27 फरवरी: प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सिस्टम की एक्टिविटी रहेगी। इसके चलते नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर और दमोह में बारिश-ओलों का आॅरेंज अलर्ट है। भोपाल, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, रायसेन, विदिशा, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, सिवनी, बालाघाट आदि जिलों में यलो अलर्ट है। गरज-चमक के साथ बारिश, ओले और तेज हवाएं भी चलेंगी।
28 फरवरी: इस दिन सिस्टम की एक्टिविटी कमजोर हो जाएगी। छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला और डिंडोरी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग में असर नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, इस सिस्टम की वजह से उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में असर नहीं रहेगा। इंदौर संभाग के दक्षिण हिस्से वाले जिलों में बारिश, ओले और तेज हवाओं का अलर्ट जरूर है।
भोपाल
छिंदवाड़ा में मानसून जैसी बारिश, ओले भी गिरे
- 27 Feb 2024