इंदौर। चोरों ने एक साथ कई दुकानों को निशाना बनाया और वारदात को अंजाम दिया। इन दुकानों व आपिस से कितने का माल चोरी गया है इसका खलासा नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह छावनी अनाज मंडी में शांति टेडर्स,पलास टेडर्स , शैलेंद्र इंटरप्राइजेस, राहुल कुमार लोकेश कुमार एंड सहित छह दुकान व आपिस के ताले टूटे मिले। सुबह लोगों ने देखा तो इसकी सूचना दकाान मालिकों व पुलिस को दी। यह पता नहीं चल सका है कि यहां से कितने का माल चोर ले भ् ाागेहैं। सूचना मिलते ही पुलस मौके पर पहुंच र्ग थी।
सराफा और किराना दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश
उधर, महू में चार दिन पूर्व एक ही रात में दो दुकानों के ताले तोड़ कर लाखों का माल चुराने तथा तीन दुकानों में प्रयास करने वाले चोर गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस को चोरी का माल बरामद करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आरोपियों में एक नाबालिग भी है। फरियादी नवीन पिता राजेन्द्र पाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो फरवरी को उसकी ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ कर चोर लाखों का माल ले गया। इसके अलावा इसी क्षेत्र की एक अन्य किराना दुकान में भी चोर हजारों का माल ले गया, जबकि तीन अन्य दुकानों के ताले तोडऩे का प्रयास किया मगर सफल नहीं हो सका। यह वारदात सुबह छह से सात बजे के बीच हुई व सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई। महू थाना प्रभारी अरुण कुमार सोलंकी ने एक टीम गठित की जिसने शहर भर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें एक लड़का पीले रंग का स्वेटर पहने दुकान मे से एक झोला ले जाते नजर आया जिसकी तलाश की गई। पांच फरवरी को रात में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त हुलिये का व्यक्ति अपने साथियों के साथ राऊ-रंगवासा फाटक रेलवे ब्रिज के पास खड़े हैं जिन्हें तत्काल पकड़ा, जिन्होंने अपना नाम महेश पिता रमेश नायक उम्र 29 साल निवासी ब्रज विहार कालोनी राऊ, योगेश उर्फ चिना उम्र नंदकिशोर चौहान उम्र 19 साल निवासी केट रोड राऊ तथा एक नाबालिग सहयोगी है। इन्होंने पूछताछ करने पर उक्त चोरी करना कबूल किया। वारदात के पहले दो साथियों ने बाइक पर बैठकर रैकी की। आरोपितों के पास से पांच सोने की नाक की रिंग, 13 जोड़ चांदी की पायल, चांदी के 3 ब्रैसलेट, 1 जोड़ चांदी के कड़े, झुमका 1, काजू तथा बादाम के पैकेट बरामद किया। आरोपितों से बाइक क्र एमपी 09 क्यूक्यू 5532 को जब्त किया गय। बताया जाता है कि आरोपितों को पुलिस ने वारदात के दो दिन बाद ही पकड़ लिया था मगर उनसे माल जब्त नहीं हो रहा था जिसके लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। आरोपितों को पकडऩे में देवेश पाल, मेहताब सिंह, राकेश चौहान, नीरज यादव, वसीम खान, हितेश परिहार, रवि तिवारी का सराहनीय योगदान रहा है।
लैपटॉप-नकदी चोरी
बाइक सवार एक युवक ने राह चलते अपनी गाड़ी रोकी और पेड़ों के बीच जाकर लघुशंका करने लग गया। इसी दौरान अज्ञात बदमाश उसकी गाड़ी पर रखा बैग चोरी कर ले गया। पुलिस अब चोरी गए बैग की तलाश कर रही है। मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र के डेली कॉलेज रोड के नजदीक का है। फरियादी का नाम अजहर पिता कय्यूम शेख निवासी आनंद नगर देवास है। कल वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। डेली कॉलेज के नजदीक घने पेड़ों के बीच में वह लघुशंका के लिए चला गया। उसने गाड़ी पर बैग रख दिया था, जिसमें एप्पल कंपनी का लैपटॉप, कुछ कागज और 5 हजार रु. नगदी रखी थी। वह लघुशंका कर लौटा तो बैग गायब मिला। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।
कंपनी गेट के सामने खड़़ी बाइक चोरी
पीथमपुर नगर के सेक्टर नंबर तीन में स्थित एक उद्योग के गेट पर खड़़ी बाइक को अज्ञात चोर चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार शशि पुत्र ओमप्रकाश जो कल्याण संपत कॉलोनी में रहता है। वह अपैरल पार्क स्थित एक कंपनी में काम करता है। उसकी बाइक क्रमांक एमपी 47 एम के 1826 को जब शशि ने चकरी गेट के पास में खड़़ी की थी, उसी समय कोई अज्ञात चोर बाइक को चुरा ले गया। मामले में शशि की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इंदौर
छावनी अनाज मंडी में घुसी चोरों की टोली, चोरों ने एक साथ छह दुकानों को बनाया निशाना
- 07 Feb 2022