इंदौर। इंडिगो की फ्लाइट में छेड़छाड़ करने वाला रायपुर का कारोबारी निकला। फ्लाइट में हंगामा होने पर वह टीशर्ट बदल कर भागा था। पुलिस ने इंदौर विमानतल से उसके सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं। एयरलाइंस से कारोबारी की जानकारी लेकर पुलिस को भेजी जाएगी।
मनोरमागंज निवासी ट्रेनी पायलट के साथ करीब 15 दिन पूर्व इंडियो की फ्लाइट में अश्लील हरकत हुई थी। एनआरआइ महिला उदयपुर से इंदौर आ रही थी। घटना के समय पति भी मौजूद था। उसके पास बैठे व्यक्ति ने अश्लील हरकत की। महिला ने विरोध किया। क्रू मेंबर को शिकायत भी की। सुनवाई न होने पर पीड़िता ने थाने में एफआइआर दर्ज करवा दी।
मंगलवार को पुलिस ने घटना के समय मौजूद स्टाफ को थाने बुला लिया। एसआइ धनवंतरी और टीआइ राजेश साहू ने घंटों पूछताछ की। एसआइ ने कहा- स्टाफ जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। आरोपित को भगाने के आरोप में मुलजिम बना दिया जाएगा। इसके बाद एयर होस्टेस पुलिसकर्मियों के साथ एयरपोर्ट पहुंची और घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज निकाले।
एयर होस्टेस ने आरोपित को पहचान लिया। उसने फ्लाइट से उतरते ही टीशर्ट बदला था ताकि सीआइएसएफ स्टाफ रोक न सके। एसआइ के मुताबिक आरोपित की पहचान दिलीप जैन (रायपुर) के रूप में हुई है।
इंदौर
छेड़छाड़ मामले में इंडिगो की एयर होस्टेस से पूछताछ,टीशर्ट बदलकर भागा आरोपित
- 06 Dec 2023