इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाली आयुष्मान रेसिडेंसी में रविवार को छठवीं मंजिल से एक बच्चा छत से डग में गिर गया था। उसका इलाज इंदौर के निजी अस्पताल में जारी है, फिलहाल बच्चे के हाथ पैर में गंभीर चोट लगी है। डेढ़ महीने पहले इसी बिल्डिंग से एक मजदूर की गिरने से भी मौत हो चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी बिल्डर ने टैरेस के डग को बंद नहीं करवाया।
बिल्डिंग में रहने वाले रहवासियों ने कई बार इसकी शिकायत बिल्डर को की, लेकिन वह लापरवाही करता रहा जिसके कारण रविवार को फिर एक बच्चा डग से नीचे जा गिरा। इधर, मामले को संज्ञान में लेते हुए रविवार देर रात बिल्डर के खिलाफ किशनगंज पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया बिल्डर तपन रावत के खिलाफ किशनगंज थाने में लापरवाही का मामला दर्ज किया है, जिस पर धारा 337 और 288 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल अभी बच्चे का इलाज अस्पताल में जारी है। आगे और भी धारा बढ़ाई जाएगी। कई दिनों से रहवासी बिल्डर को छत की डग सही करवाने का बोल रहे थे, लेकिन बिल्डर लापरवाही कर रहा था।
इंदौर
छठवीं मंजिल से गिरे बच्चे का मामला ... लापरवाह बिल्डर पर केस दर्ज
- 12 Dec 2023