Highlights

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों नके हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल, हथियार लूटे

  • 05 Nov 2024

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोला। आम लोगों की वेशभूषा में आए नक्सलियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया और उनके राइफलें लूटकर फरार हो गए। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोला। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह उग्रवाद प्रभावित सुकमा जिले के एक साप्ताहिक बाजार में आम लोगों की वेशभूषा में आए नक्सलियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के दो कांस्टेबल घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना के बाद नक्सली दोनों जवानों की सर्विस राइफलें भी लूट ले गए। यह घटना तब हुई जब पुलिस जगरगुंडा गांव के बाजार में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों की एक छोटी 'एक्शन टीम' (जिसमें आमतौर पर चार-पांच कैडर शामिल होते हैं) ने दो कांस्टेबलों - करतम देव और सोढ़ी कन्ना पर अचानक तेज धार वाले हथियारों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उसके बाद उनकी इंसास राइफलें लूटकर भाग निकले। उन्होंने बताया कि वहां तैनात अन्य सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और हमलावरों की तलाश शुरू की।
साभार लाइव हिन्दुस्तान