रायपुर. सुकमा में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से एक एके-47, एक इंसास-1 और एक एसएलआर बरामद किया है. बताया जा रहा है कि हाल में मुख्यमंत्री विष्णु देव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद से पूरे छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अपने ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षाबलों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे सुकमा के भंडारपदर गांव के जंगली इलाके में दक्षिण बस्तर डीवीसी के माओवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के बाद तलाशी में सीपीआई कैडर के 10 नक्सलियों के शव बरामद किया गया है.सुरक्षाबलों को मारे गए नक्सलियों के पास से एक एके-47, एक इंसास, एक एसएलआर भी बरामद की है.
बताया जा रहा है कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने मुलाकात की थी. जिसमें केंद्रीय मंत्री ने साल 2026 तक पूरी तरह से नक्सलवाद को खत्म करने की बातें कहीं हैं. इसके बाद से पूरे छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज हो गए हैं. इस साल अब तक 257 से ज्यादा नक्सली ढेर किया जा चुके हैं. वहीं, केंद्र के मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त भारत की दिशा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जनवरी 2024 से अब तक कुल 257 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है. 861 को गिरफ्तार किया गया और 789 नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में लौट चुके हैं.
साभार आज तक
रायपुर
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए 10 नक्सली
- 23 Nov 2024