मुख्यमंत्री यादव ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा भी की
इंदौर । इंदौर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की। सीएम ने कहा, 'देशद्रोही लोगों ने हिंदू समाज के बीच जहर घोलने का काम किया है। विदेशी शक्तियां भी इसमें शामिल हैं। मैं देशभक्त सिख बंधुओं का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने आगे आकर इस घटना की निंदा की है।'
छत्ररीपुरा की घटना पर कहा, 'दोहराता हूं कि मध्यप्रदेश में हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन कोई कानून व्यवस्था को हाथ में लेगा तो सरकार बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिवाली के दिन हिंदू समाज अगर पटाखे फोड़ता है तो कोई कैसे रोक सकता है। अगर रोकेगा तो सरकार को बर्दाश्त भी नहीं है।'
सीएम मंगलवार शाम इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। यहां से लवकुश चौराहे स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद इंदौर-3 से विधायक गोलू शुक्ला के दिवाली मिलन समारोह में शामिल हुए।
ट्रेनिंग के लिए कर्नाटक, असम, केरल जाएंगे अधिकारी
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत पर सीएम ने कहा, 'हाथियों को मध्यप्रदेश की आब-ओ-हवा पसंद आई है। इससे पहले वे आते-जाते रहते थे, लेकिन अब 100 से ज्यादा हाथी स्थाई रूप से एमपी के जंगल में रुक गए हैं। प्रशासन के साथ हमने प्लान बनाया है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट हाथियों की सुरक्षा, रहन-सहन और जनजीवन में भी कोई कष्ट नहीं आए, इसे देख रहा है।' सीएम ने कहा, 'पशु हानि, जनहानि नहीं हो, इसके लिए आने वाले समय में कर्नाटक, असम, केरल में हमारे अधिकारियों को भेजेंगे। हाथी विशेषज्ञों की टीम बना रहे हैं, हाथी मित्र की भी, बहुत सारे कदम हम उठा रहे हैं।'
पटाखे जलाने को लेकर पथराव, आगजनी हुई थी
1 नवंबर की दोपहर छत्रीपुरा थाने से महज 150 मीटर दूर रविदासपुरा में पटाखे जलाने की बात पर विवाद हुआ था। आरोप है कि दो बच्चियां पटाखे जला रहीं थी, तभी सामने रहने वाले सलमान और शानू ने उन्हें अपशब्द कहे। बच्चियों की मां से भी झगड़ा किया। इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। वहीं, छत्रीपुरा विवाद में घायल राशिदा बी का कहना है कि दिवाली के दिन घर में आग लगाई थी। वो हमने बुझा दी थी। हम लड़ाई नहीं करना चाहते थे। दूसरे दिन पटाखे घर में फेंकने लगे तो विरोध किया। बच्ची पटाखा फोड़ रही थी और मना किया, इस पर विवाद हुआ, ये झूठ है। वहां कैमरे लगे हैं, देख लीजिए पता चल जाएगा।
कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों का हमला
कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू सभा मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों पर लाठी-डंडे बरसाए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमें कनाडा सरकार से कार्रवाई की उम्मीद है। ऐसी घटनाएं हमें कमजोर नहीं कर सकतीं।
इंदौर
छत्रीपुरा की घटना पर सीएम बोले- दोहरा रहा हूं, सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी
- 06 Nov 2024