Highlights

इंदौर

छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़

  • 12 Oct 2024

इंदौर।छत्रीपुरा में स्टॉक मार्केटिंग का काम करने वाली युवती के साथ छेडछाड का मामला सामने आया है। पुलिस ने इलाके में रहने वाले आरोपी पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, 22 साल की युवती की शिकायत पर आकाश खताबिया पर छेड़छाड़ करने और धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है। युवती ने बताया कि वह स्टॉक मार्केटिंग का काम करती है। इलाके में रहने वाले आकाश आए दिन उसका पीछा करता है। गुरुवार को वह अपनी बहन के साथ जा रही थी। तब उसे रास्ते में आरोपी ने रोका और बात करने के लिए हाथ पकडक़र दबाव बनाने लगा। युवती ने इनकार किया तो आरोपी ने धमकी दी कि वह किसी की भी उसे नहीं होने देगा। पुलिस ने मामले में आरोपी को हिरासत में लिया है।