Highlights

पटना

छपरा जहरीली शराबकांड :  दिल्ली से गिरफ्तार हुआ मास्टरमाइंड रामबाबू

  • 31 Dec 2022

पटना। छपरा के जहरीली शराबकांड के मास्टरमाइंड राम बाबू को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 35 साल के रामबाबू की गिरफ्तारी की सूचना बिहार पुलिस को दे दी गई है। मास्टरमाइंड राम बाबू ने ही केमिकल डालकर नकली शारब तैयार की थी। इस शराबकांड में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। आरोपी ने शराब में केमिकल डालकर उसे तैयार किया था जिसे पीने की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी। 
छपरा में जहरीली शराब से 80 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद शासन प्रशासन ने पटना से लेकर सारण-छपरा तक में तोबड़तोड़ छापेमारी की थी। बिहार में अवैध शराब शराब की भट्टियां तोड़ी गई थी. गैर कानूनी तरीके से बनाई गई हजारों लीटर शराब बहाई गई थी. छपरा के आस-पास गंगा के किनारे नाजायज शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया गया था। अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान