सारण. बिहार के सारण में आम जनता तो दूर की बात, अब तो पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला छपरा के कारा मंडल का है. यहां उच्च कक्षपाल के पद पर तैनात जेलकर्मी को कुछ बदमाशों ने गोरी मारकर घायल कर दिया. घटना सोमवार शाम सात बजे की है. यहां जेलकर्मी अनुज साह ड्यूटी के बाद अपने घर की तरफ लौट रहे थे.
तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे कुछ बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली अनुज के सीने को छेदते हुए आरपार हो गई. घायल जेलकर्मी अनुज गोली लगने का बाद भी अपने आवास की तरफ भागते हुए आए और दूसरे जेलकर्मी से मदद मांगी. अनुज को खून से लथपथ हालत में देख साथी जेलकर्मी ने तुरंत उन्हें अपनी बाइक पर बैठाया और छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचा.
सिपाही को गोली लगने की खबर सुनते ही तमाम जेलकर्मी और छपरा जिला जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन भी सदर अस्पताल पहुंचे. घायल जेलकर्मी को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद PMCH पटना रेफर कर दिया गया क्योंकि अनुज की हालत बेहद नाजुक थी. फिलहाल पटना में उनका इलाज जारी है.
साभार आज तक
छपरा
छपरा में सरेराह पुलिसकर्मी पर फायरिंग
- 01 Aug 2023