अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने एक रिऐलिटी शो में बताया है कि उन्होंने 'चाइना गेट' (1998) के गाने 'छम्मा छम्मा' के लिए 15 किलोग्राम के आभूषण पहने थे और शूटिंग खत्म होने के बाद उनके शरीर पर खरोंच आ गई थी। बकौल ऐक्ट्रेस, "शूटिंग से एक रात पहले स्टेप्स बताए गए थे...अगले दिन इसके लिए पूरी तरह तैयार नहीं थी।"
मनोरंजन
'छम्मा छम्मा' के गाने लिए 15 किलो के गहने पहने थे, शरीर पर कई खरोंच आ गईं थीं: उर्मिला
- 28 Feb 2022