इंदौर। रेनबसेरों में अनियमितताओं को लेकर निगम को लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके चलते निगम ने छह रेनबसेरों के संचालन के लिए टेंडर बुलाए हैं। इसमें एनजीओ और एजेंसियों से आवेदन मांगे हैं। इसी माह टेंडर होेने के बाद अगले माह से संचालन की प्रक्रिया ठेका लेने वाला पूरा करेगा।
शहरी उपशमन विभाग अधीन आने वाले छह रेनबसेरे खजराना, सुखलिया, सामाजिक न्याय परदेशीपुरा, टीबी हॉस्पिटल, झाबुआ टॉवर और पलसीकर कॉलोनी के संचालन व सफाई व्यवस्था के लिए टेंडर बुलाए हैं। यह टेंडर पांच वर्ष की अवधि के होंगे। पूर्व में जांच के दौरान यहां कई अनियमितताएं मिली थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय लिया गया है। अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शहर के विभिन्न स्थानों पर 10 रेनबसेरे खोले गए थे। इनका संचालन एनजीओ के पास है। पांच वर्ष की अवधि के लिए रेनबसेरे अलग-अलग एनजीओ को दिए गए हैं। रेनबसेरा में तीन-चार कर्मचारी अलग-अलग शिफ्ट में काम करते हैं। यहां महिला-पुरुषों के लिए अलग से विश्राम की व्यवस्था रहती है। बाहर से आकर ठहरने वाले मुसाफिरों के भोजन के लिए इनके पास ही दीनदयाल रसोई योजना भी संचालित की जा रही है। इस योजना में हितग्राही को 10 रुपए में भरपेट भोजन दिया जाता है। पिछले दिनों विभाग के प्रभारी ने निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाई थी, जिसकी शिकायत महापौर पुष्यमित्र भार्गव को की गई थी। शिकायत के बाद से ही टेंडर बुलाने पर काम चल रहा था।
इंदौर
छह रेनबसेरों के निकले टेंडर, एनजीओ और एजेंसियों से मांगे आवेदन
- 19 Jun 2023