Highlights

इंदौर

छह साल बीते फिर भी नहीं खरीद पाए हाईराइज इमारतों में आग बुझाने वाला वाहन

  • 15 Nov 2021

इंदौर । इंदौर शहर में धड़ल्ले से बहुमंजिला इमारतें बनती जा रही है लेकिन इन इमारतों में आग लगने पर ऊचांई पर पहुंच आग बुझाने के लिए कोई वाहन नहीं है। वर्तमान में फायर ब्रिगेड के पास मौजूद वाहन सिर्फ दो से तीन मंजिल इमारतों में आग लगने पर ही बुझा सकते है।
छह साल पहले राज्य शासन ने नगर निगम को 5.5 करोड़ रुपये अत्याधुनिक फायर टर्नटेबल वाहन खरीदने के लिए दिए थे। छह साल में भी निगम के अफसर इस राशि से यह वाहन खरीद न सके। चार साल पहले निगम ने इस वाहन को खरीदने की कवायद शुरू की थी और इसके लिए टेंडर भी जारी किए थे लेकिन इसके बाद भी यह वाहन आज तक नहीं खरीदा जा सका। निगम ने चार साल पहले फायर टर्नटेबल वाहन को खरीदने के लिए टेंडर जारी किया गया था। उस समय तीन कंपनियों ने रुचि दिखाई थी लेकिन निगम ने तकनीकी रूप से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया। इसके बाद जब दोबारा टेंडर जारी किया तो एक ही एजेंसी ने रुचि ली। ऐसे में तीसरी बार टेंडर जारी हुआ। इसमें तीन एजेंसियां शामिल हुई। इसक कोविड संक्रमण शहर में होने के कारण टेंडर के बाद 180 दिन में बिड खोलने के बाद जो प्रक्रिया होना थाी वो नहीं हो पाई। गौरतलब है कि पूर्व में इस वाहन को खरीदने के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्यों ने अहमदाबाद में 55 मीटर ऊंचाई तक पहुंचने वाले और मुंबई में 32 मीटर ऊंचाई तक पहुंचने वाले फायर वाहनों का निरीक्षण किया था। इसके बाद भी तय नहीं हो सका कि किस तरह का वाहन खरीदना है।