Highlights

इंदौर

जुआ-सट्टा में रुपये हारने पर ब्राउन शुगर की तस्करी करने लगे, दो गिरफ्तार

  • 12 Jul 2023

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित ब्राउन शुगर की सप्लाई करते थे। जुआ-सट्टा खेलने के कारण उन पर कर्ज हो गया था। उधारी चुकाने के लिए आरोपित मादक पदार्थों की सप्लाई करने लगे थे।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मुताबिक, आरोपित मोहम्मद आसिफ निवासी आजाद नगर और मुज्जमिल निवासी मदीना नगर है। दोनों के पास 14 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि इरफान बिहारी, साजिद नाना निवासी मदीना नगर, इमरान काला निवासी चंदन नगर से आनलाइन कैसिनो गेम की आइडी लेकर जुआ खेलने लगे थे। कैसिनो में लाखों रुपये हार गए थे। कर्ज उतारने के लिए तस्करी शुरू कर दी।