दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े कथित एक्सटॉर्शन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर पूछताछ के लिए सोमवार 19 सितंबर को सुबह 11 बजे आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के सामने पेश होने के लिए तलब किया है।
श्रीलंका की नागरिक जैकलीन इसी सिलसिले में बीते बुधवार को भी ईओडब्ल्यू के सामने पेश हुई थीं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जैकलीन के संग पिंकी ईरानी थीं। ईरानी ने ही जैकलीन का सुकेश चंद्रशेखर से कथित रूप से परिचय कराया था।
इससे पहले उन्हें सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने पहले से तय शेड्यूल का हवाला देते हुए आगे की तारीख देने की गुजारिश की थी।
इस महीने के शुरुआत में बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्री नोरा फतेही से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में छह-सात घंटे तक पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था। नोरा से पहले भी पूछताछ की गई थी।
सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। उस पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है। इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
जैकलीन फर्नांडिस को EOW ने भेजा समन, दिल्ली पुलिस 19 को फिर करेगी पूछताछ,
- 19 Sep 2022