Highlights

इंदौर

जागरूक नागरिक ने दी सूचना, तीन घंटे में ही पकड़ाया आरोपी

  • 09 Mar 2024

इंदौर। पुलिस ने आमजन से दोस्ती करने के लिए पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम शुरू किया है। इस अभियान के तहत लोगों को न सिर्फ जागरूक किया जा रहा है बल्कि उनसे अपील की जा रही है कि कंही कोई घटना घटित हो तो तुरंत पुलिस को उसकी सूचना दें। जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने वाले एक जागरुक नागरिक की सूचना पर पुलिस ने तीन घंटे में ही आरोपी को दबोच लिया है। जनसंवाद में शामिल होने वाले एक जागरु क नागरिक ने एसीपी और थाना प्रभारी को बताया कि क्रांति क्रपलानी नगर में हुई चोरी के आरोपी को वह जानता है। इस सूचना के बाद पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर ही मकान में लाखों रूपए के जेवर व नगदी चुराने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर उससे माल बरामद कर लिया है।
  एसीपी नंदनी शर्मा ने बताया कि 7 मार्च को क्रांति  क्रपलानी नगर में रहने वाली फरियादिया नैना पिता राजकुमार नागपाल के यंहा से अज्ञात बदमाश ढाई लाख रूपए के जेवरात व 25 हजार रूपए नगदी चुरा ले गया था। अन्नपूर्णा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। इसी दौरान पुलिस को जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए एक नागरिक ने चोर के बारे में एसीपी नंदनी शर्मा और अन्नपूर्णा थाना प्रभारी संजू कामले को बताया कि क्रांति कृपलानी नगर में रहने वाली फरियादिया नैना नागपाल के यंहा चोरी करने वाले बदमाश को वह जानता है। उसकी दी जानकारी के आधार पर आरोपी लक्की उर्फ लखन सिंधी निवासी क्रांति कृपलानी नगर को पकडकऱ पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात स्वीकारी । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चुराए गए सोने चांदी के जेवरात,नकदी और मोबाइल  बरामद कर लिया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाला बदमाश सब्जी का ठेला लगाता है उस पर पूर्व में लूट,हत्या के प्रयास सहित कई प्रकरण दर्ज हैं।