होशंगाबाद। जंगल के राजा के भोजन के बारे में हमेशा शिकार हुए जानवर का सुना होगा। कभी हरी घास खाते देखा या सुना नहीं होगा। लेकिन होशंगाबाद जिले के सतपुड़ा टाइगर रिर्जव (एसटीआर) एक बाघ हरी घास चरते नजर आया है। इस दुर्लभ नजारे को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सुरक्षा कर्मियों ने कैमरे में कैद किया। आपको सुनने में जरूर अटपटा लगे रहा होगा, विशेषज्ञों की माने तो टाइगर डाइजेशन (पाचन तंत्र) को सुधारने कभी-कभी घास खाता व रस चूसता भी है। हरी घास बाघ के पेट का साफ करने में मदद करती है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरलबाघ के जंगल में हरी खास खाने का वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिर्जव ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से सोशल मीडिया शेयर किया। जिसके बाद यह वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें जंगल का राजा हरी घास खाते व चूसते नजर आ रहा।
पाचन तंत्र ठीक करने हरी घास खाता व चूसता है बाघ
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया बाघ हिंसक प्रवृृत्ति का होता है। पाचनतंत्र (डाइजेशन) सुधारने बाघ दवाई के रूप में हरी घास खाता, चूसता है। बाघ के अलावा अन्य वन्य जीव भी पेट साफ करने कभी-कभी इसी प्रकार का प्रयोग करते है। बाघ घास खाते, चूसते बहुत कम दिखाई देते है।
होशंगाबाद
जंगल का राजा खा रहा हरी घास
- 01 Jul 2021