खंडवा। जिले के बलड़ी वन विभाग की टीम ने इंदिरा सागर बैकवाटर में तैरकर सागौन की लकड़ी तस्करी करते दो लोगों को पकड़ा है। इनसे सागौन के 13 नग जब्त किए। दोनों आरोपी जिले के जमौटी के जंगल से सागौन की लकड़ी की अवैध कटाई के बाद उसे पानी के रास्ते पड़ोसी जिले हरदा के हंडिया तक पहुंचाने का काम कर रहे थे। इस बीच बलड़ी रेंज की वन विभाग टीम ने गश्त के दौरान धनवानी के पास बैकवाटर में सागौन की लकड़ी तैरते देखी। आरोपियों को टीम ने पानी में उतरकर धरदबोचा।
रेंजर यशबंधु ने बताया आरोपी सरदार पिता सवई सिंह और रामभरोस पिता शिवकरण दोनों निवासी नौरंगपुरा है। 13 नग सागौन लकड़ी 1.244 घनमीटर कीमत 67 हजार रुपए जब्त की है। आरोपियों के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया। आरोपियों ने जमौटी के जंगल से अवैध सागौन कटाई की बात कही है। बैकवाटर से अवैध सागौन की तस्करी की धरपकड़ में रेंजर के साथ डिप्टी रेंजर हनुमान ठाकुर, फॉरेस्ट गार्ड सत्येन्द्र सिंह राजावत, चौकीदार बरकत खान शामिल थे। वन मंत्री विजय शाह के क्षेत्र में सागौन की अवैध कटाई पर जंगल के रास्ते परिवहन पर बलड़ी रेंज में सख्ती से अब लकड़ी माफिया ने पानी का रास्ता चुन लिया है। इंदिरा सागर का बैैकवाटर खंडवा जिले में बलड़ी, पुनासा, मूंदी के जंगल से लगा हुआ है। साथ ही हरदा जिले के हंडिया से भी बैकवाटर के समीप कई गांव जुड़े हंै। सागौन माफिया द्वारा खंडवा जिले के जंगलों में अवैध रूप से सागौन की कटाई कराई जाती है। इसके बाद तैराक तो ट्यूब के सहारे से तैरते रहते हैं। बैकवाटर से होते हुए सागौन की लकड़ी हरदा जिले की तरफ भेजी जा रही है।
खंडवा
जंगल में अवैध रूप से सागौन की कटाई
- 28 Jul 2021