सागर। जिले में शाहगढ़ के अमरमऊ वन बीट के जंगलों में सोमवार को 31 हथगोले लावारिस अवस्था में पड़े मिले। हथगोले होने की सूचना पर वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सागर से बम निरोध दस्ता (बीडीएस) को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर हथगोलों को नष्ट किया। हथगोले फटते ही जंगल धमाकों से गूंज उठा। सूचना के अनुसार सोमवार को वन विभाग के कर्मचारी जंगल में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान अमरमऊ वन बीट के कक्ष क्रमांक 508 में खुले में 31 हथगोले पड़े मिले। वनकर्मियों ने अधिकारियों को सूचना दी। खबर मिलते ही रेंजर अंजू वर्मा और शाहगढ़ थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी ली। वहीं सागर से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने सोमवार शाम शाहगढ़ पहुंचकर हथगोलों को जंगल में नष्ट किया। नष्टीकरण के दौरान हथगोलों के फटने से हुए धमाकों से जंगल गूंज उठा। वहीं धमाके इतने तेज थे कि करीब 10 फीट तक चिंगारी उड़ती हुई नजर आईं।
सागर
जंगल में खुले में पड़े थे हथगोले, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट
- 03 Aug 2021