Highlights

उत्तर-प्रदेश

जंगल में मना रहे थे न्यू ईयर की पार्टी, 8 दोस्तों को फॉरेस्ट टीम ने पकड़ा

  • 01 Jan 2024

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के जंगल में न्यू ईयर की पार्टी मनाना आठ दोस्तो को महंगा पड़ गया. वन विभाग की टीम ने दो लग्जरी गाड़ियों समेत आठ लोगो को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए लोग गोरखपुर के निवासी बताए जा रहे हैं.
दरअसल, वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल में न्यू ईयर पार्टी मनाने गए हैं. प्रभागीय वनाधिकारी नवीन शाक्य और पकड़ी रेंजर की संयुक्त टीम ने छापेमारी की तो वहां पर पार्टी मनाते 8 लोगों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए युवकों के पास से वन विभाग की टीम ने भोजन बनाने के लिए बर्तन, गैस सिलेंडर समेत ज्वलनशील पदार्थ भी बरामद किया है. आरोपी युवकों के खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
डीएफओ नवीन शाक्य ने बताया कि रविवार की रात करीब सात बजे सूचना मिली कि एक हंटर गाड़ी से कुछ युवक जंगल में देखे गए हैं. सूचना के आधार पर पकड़ी रेंजर के साथ पकड़ी रेंज के बीट में छापेमारी की गई. जहां पर एक गाड़ी समेत कुल 8 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. इनके खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
साभार आज तक