एक घंटे सड़क पर पड़ा रहा शव
राजगढ़ । राजगढ़ में आॅनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां एक युवक को पहले दो गोली मारी फिर गले में सब्बल घोंपकर हत्या कर दी। उसका शव मेन रोड के पास एक घंटे तक पड़ा रहा। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की बहन का आरोप है कि मेरे भाई ने गांव की ही एक लड़की से लव मैरिज की थी। भाभी के भाइयों ने ही मेरे भाई को बेरहमी से मार डाला। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
घटना जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के धानोदा गांव की है। जहां बुधवार शाम करीब 7.30 बजे लखन राजपूत (28) गांव के बस स्टैंड के पास राधेश्याम राठौर के मकान के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली से गेहूं खाली कर रहा था। उसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक को घेरकर गोली मारी। फिर सब्ब्ल गर्दन के आर-पार कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। लोग अपने घरों के अंदर चले गए। सूचना मिलने पर लखन की बहन मौके पर पहुंची और माचलपुर पुलिस को हत्या की सूचना दी गई। तब मामले से पर्दा उठा, सामने आया कि लखन राजपूत आॅनर किलिंग का शिकार हुआ है।
बहन रोते हुए बोली- भाभी के परिवार वालों ने की हत्या
मृतक लखन की बहन सपना ने बताया कि उसके भाई लखन का गांव की नीतू कुंवर (26 वर्ष) से प्रेम प्रसंग था। नीतू के परिवार वालों ने 5 वर्ष पूर्व उसकी शादी कहीं ओर कर दी थी। पहले वाले पति से परेशान होकर वह अपने पिता के पास ही रह रही थी। इसी दौरान मेरे भाई ने घर से भागकर नीतू से 8 जुलाई को राजस्थान के झालावाड़ में लव मैरिज कर ली थी। कुछ दिनों बाद वे घर लौटे थे और अच्छे से रह रहे थे। मेरी भाभी गर्भवती हुई, तो परिवार खुश था। भाभी को आठवां महीना चल रहा है। लेकिन इस शादी के बाद से ही भाभी के परिवार के लोग नाराज थे, जो कि मेरे भाई और परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे, क्योंकि मेरी भाभी के घर वालों को ये शादी अपनी इज्जत पर दाग जैसी लग रही थी। इसी बात से बदला लेने के लिए शादी के 9 महीने बाद ही 5 अप्रैल को सायं 7:30 बजे भाभी के भाइयों ने गेहूं का ट्रैक्टर-ट्राली खाली करते समय मेरे भाई की हत्या कर दी।
3 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज
माचलपुर थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे ने बताया कि इस मामले में राजपाल उर्फ राजू, लोकेश उर्फ सुरेंद्र, प्रेमसिंह पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
राजगढ़
जीजा को घेरकर गोली मारी, फिर गले में सब्बल घोंपी
- 07 Apr 2023