Highlights

ग्वालियर

जीजा के भांजे ने लूटी आबरू..., शादी का वादा कर किया दुष्कर्म, इंदौर भगाकर ले गया बिना शादी किए लौटा दिया

  • 23 Nov 2021

ग्वालियर। ग्वालियर में एक नाबालिग छात्रा को उसके जीजा के भांजे ने अपने प्यार में फंसाकर शादी का सपना दिखाया और दुष्कर्म किया। कई बार छात्रा के साथ उसके ही घर में आकर गलत काम किया। अभी 9 नवंबर को वह शादी करने के लिए छात्रा को भगाकर इंदौर ले गया। पर बिना शादी किए उसे वहां से लौटा दिया। घर आकर परिजन को सारी बात पता लगी तो उन्होंने युवक के मां-पिता से बात की। इस पर लड़के ने ही रिश्ते से इनकार कर दिया। इसके बाद छात्रा ने मामले की शिकायत मुरार थाने में की है। सोमवार रात को पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उपनगर मुरार निवासी 17 वर्षीय ज्योति (बदला हुआ नाम) 12वीं की छात्रा है। अप्रैल 2015 में उसकी बड़ी बहन पलक (बदला हुआ नाम) की शादी में उसकी मुलाकात जीजा के भांजे विक्की राठौर से हुई थी। विक्की ने शादी में उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद वह उसे कॉल करने लगा। कुछ दिन तक बातचीज हुई इसके बाद विक्की ने प्यार का इजहार किया। वह कहता था कि जब उसकी नौकरी लग जाएगी तो वह उससे ही शादी करेगा। इस बीच दोनों एक दूसरे पर विश्वास करने लगे। इस समय के बीच में कई बार विक्की ने छात्रा के घर पर आकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वह उस समय आता था जब छात्रा के मां-पिता व अन्य परिजन घर से बाहर जाया करते थे। इसके बाद उसकी इंदौर में नौकरी लग गई। अब छात्रा ने उससे शादी के लिए कहा।
9 नवंबर को इंदौर ले गया बिना शादी के भगा दिया
- 9 नवंबर 2021 को विक्की ने छात्रा को कॉल किया और कहा कि अभी फूलबाग सांई बाबा मंदिर के पास आ जाए। वह इंदौर जाकर मंदिर में शादी करेंगे। यह बात सुनकर छात्रा अपने कुछ कपड़े पैक कर फूलबाग पहुंच गई। यहां विक्की मिला और उसे इंदौर ले गया। 10 नवंबर की सुबह वह इंदौर पहुंचे। यहां उसे वह अपने रूम पर ले गया। सुबह पहुंचने के बाद वह काम पर निकल गया। शाम को चार बजे वापस लौटा और बोला कि सबको पता चल गया है कि तुम मेरे साथ आई हो इसके बाद उसने छात्रा को लौटा दिया।
परिजन ने बात की तो शादी से मुकर गया
- छात्रा ने घर लौटने के बाद परिजन को पहली मुलाकात से लेकर आखिर तक की कहानी सुना दी। इस पर छात्रा के परिजन ने विक्की के परिजन से बात की। उन्होंने शादी के लिए कहा। पर विक्की और उसके मां-पिता इस शादी को करने से मुकर गए। इस पर वह वापस लौट आए। यह पता चलते ही छात्रा अपने परिजन के साथ मुरार थाना पहुंची और अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में टीआई मुरार शैलेन्द्र भार्गव का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।