Highlights

उज्जैन

जीजा ने साले पर हमला कर घायल किया

  • 21 Aug 2024

उज्जैन,निप्र। कोट मोहल्ला में  हुई चाकूबाजी की घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें आरोपी जीजा ने अपने ही साले पर चाकू से लगातार कई हमले कर घायल कर दिया। जिससे युवक के पेट,हाथ और सीने में चाकू लगे हंै। बताया गया कि तलाक होने के चलते आक्रोशित जीजा ने साले पर हमला किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोट मोहल्ला में रहने वाला इमरान आयु 30 वर्ष गोंसा दरवाजा स्थित हैदरी बेकरी में काम करता है। रोजाना की तरह सुबह करीब 10.30 बजे बेकरी के लिए घर से निकला ही था कि खंदार मोहल्ला शिप्रा गेस्ट हॉउस के सामने शाहनवाज मिला और आक्रोशित होकर ने कहा कि तूने मेरा तलाक कराया,आज में तुझे मार दूंगा। इसके बाद उसने चाकू निकाल कर 3-4 वार किए,जो पेट,सीने और हाथ पर लगे। मेरी आवाज से मेरे पिता बचाने के लिए आ गए जिसके बाद वो भाग गया। घायल को इमरान को तत्काल जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा है। इमरान ने पुलिस को बताया कि शहनवाज बहन को परेशान करता था और दो दिन पहले ही वह इमरान के पिता को भी धमकी देकर गया था। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी इतना बेखौफ दिखाई दे रहा है कि वो बाहर से आए यात्रियों के सामने ही चाकूओं से हमला कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।