पति की मौत के बाद विकलांग बेटी के साथ रह रही महिला पहुंची आईजी आफिस
इंदौर। खजराना इलाके की रहने वाली विकलांग महिला अन्य के साथ आईजी आफिस पहुंची। महिला ने ज्ञापन देकर जेठ और उसके परिवार पर मकान हथियाने का षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है।
महिला का नाम अकीला बी पति चांद खां नि. पटेल मोहल्ला खजराना है। महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है, वह अपनी विकलांग बेटी के साथ पटेल मोहल्ला में रहती है। पड़ोस में रहने वाले जेठ गफ्फार पटेल और उसके बेटे आए दिन उसे मकान खाली करने के लिए परेशान करते हैं। जेठ ने कृषि भूमि भी धोखे से हथियाकर बेच दी है। मंगलवार को जेठ के परिवार ने बीच की दीवार तोड़कर उस पर मकान खाली करने का दबाव बना रहा है। आईजी कार्यालय से ज्ञापन कार्रवाई के लिए डीआईजी कार्यालय भेजा है।
वहीं इस मामले में जब्बार पटेल की ओर से बताया गया है कि अकीला बी कुछ लोगों के बहकावे में आकर ऐसी बात कह रही है। इनका कहना है कि विधवा होने के कारण हमने ही उसे मकान रहने के लिए दिया था। अब वह गैर कानूनी काम करने वाले लोगों के कहने में आकर पुलिस को शिकायत कर रही है।
इंदौर
जेठ और उसका परिवार मकान हड़पने का कर रहे प्रयास
- 19 Aug 2021