टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बापूजी का रोल प्ले करने वाले एक्टर अमित भट्ट ने जब बाइक (हार्ले डेविडसन) की सवारी की तो फैंस के एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहा। सोशल मीडिया पर अमित भट्ट की यह तस्वीरें आग की तरह फैल गईं। फोटो में अमित भट्ट बापूजी वाले लुक में बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं। ये फोटो इंटरनेट पर आई तो कमेंट बॉक्स में लोगों के मजेदार रिएक्शन देखने को मिले।
एक यूजर ने लिखा, "जब माधवी को लॉन्ग राइड पर जाना हो और भिड़े का स्कूटर स्टार्ट नहीं हो रहा हो। तब बापूजी।" एक शख्स ने लिखा, "जब बबीता जी की मां गोकुलधाम विजिट करती है, तब बापूजी।" एक यूजर ने लिखा, "सरपंच की बेटी से ब्रेकअप के बाद बापूजी कबीर सिंह बन गए हैं।" वहीं एक यूजर ने लिखा, "जलवा है बापूजी का।" इसी तरह ढेरों कमेंट करके लोगों ने इन तस्वीरों पर मजे लिए हैं।
मालूम हो कि बापूजी और जेठालाल टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कुछ सबसे पॉपुलर किरदारों में गिने जाते हैं। यह सीरियल पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में बना रहा है। शो में काम कर चुके कुछ कलाकारों ने शो की बाकी स्टार कास्ट और सेट के माहौल को लेकर निगेटिव बातें कही थीं जिसके बाद प्रोड्यूसर और डायरेक्टर समेत कई लोग सवालों के घेरे में आ गए थे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
जेठालाल के बापूजी बाइक पर सवार हुए
- 03 Jul 2023