इंदौर। बीजेपी नेता और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक जीतू जिराती ने 10 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष को एक लेटर लिखा। इस लेटर में जीतू जिराती ने चुनाव लड़ने से मुक्त रहने का आग्रह किया। यह लेटर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लेटर में जीतू जिराती ने वीडी शर्मा को लिखा है कि 'उज्जैन संभाग का प्रभारी होने के नाते मुझे संगठन द्वारा जो दायित्व दिया गया है उन 29 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी हेतु मैं विधानसभा चुनाव लड़ने से मुक्त रहकर ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी जिताने के लिए कार्य करूंगा'।?
जीतू जिराती 2008 में राऊ से विधायक रह चुके हैं। खाती समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले जिराती पहले राऊ से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने यहां से मधु वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। जीतू जिराती अब महू और कालापीपल सीट से दावेदारी कर रहे हैं। जीतू जिराती के पत्र के बाद बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं का कहना है कि जिराती किसी भी सीट से अब चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। जबकि राजनीति विशेषज्ञों का कहना है कि वह इस लेटर के जरिए आलाकमान पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
विशेषज्ञों की मानें तो जीतू जिराती बीजेपी आलाकमान पर बगावती होकर नहीं, बल्कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता बनकर दबाव बना रहे हैं। इसे जिराती की अलग तरह की प्रेशर पॉलिटिक्स कहा जा रहा है। बता दें कि पहली सूची जारी होने के बाद खाती समाज के प्रतिनिधि भाजपा नेताओं से भी मिले थे और समाज के किसी व्यक्ति को टिकट देने की मांग की थी। इसमें जिराती का नाम भी शामिल था।
इंदौर
जीतू जिराती का लेटर वायरल, प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में चुनाव लड़ने से इनकार
- 21 Oct 2023