कहा- इस बार भी आप वोट डालने जाए तो गैस सिलेंडर के पैर छूकर जाए
नीमच। भारतीय जनता पार्टी की सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई 10 साल पहले भाजपा ने कहा था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार तब गैस सिलेंडर 400 रुपए का था। उसी समय यह कहा गया था कि वोट डालने जाने से पहले गैस सिलेंडर के पैर छूकर जाना और आज मैं भी वही बात कह रहा हूं कि इस बार भी आप वोट डालने जाए तो गैस सिलेंडर के पैर छूकर जाए।
यह बात मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नीमच में कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए कही। पटवारी ने भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता पिछले दो कार्यकाल को निष्क्रिय बताया क्षेत्र कि अनदेखी का आरोप लगाया।
पटवारी ने सभा के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर के समर्थन में वोट करने की अपील की और पार्टी कार्यकतार्ओं से कांग्रेस का पांच सूत्री मेनिफेस्टो घर-घर तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस कर यह पांच वादे लोगों के घर तक पहुंचा दिए तो कांग्रेस पार्टी जरूर जीत जाएगी।
इसके पूर्व पटवारी तय समय से करीब डेढ़ घंटा देरी से नीमच पहुंचे। जहां सभा स्थल भारत माता चोराहा पर कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने ढोल नगाड़े और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। पटवारी के साथ राजस्थान के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, सुसनेर विधायक भेरू सिंह सिसोदिया, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन तरुण बाहेती, समंदर पटेल सहित अन्य लोग मंच पर मौजूद रहे। सभा संपत्ति के बाद पटवारी ने भारत माता चौराहा सभा स्थल से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर के समर्थन में पैदल जनसंपर्क भी किया।
बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ जनसंपर्क के करते समय लोगों ने भी पटवारी का फूल-माला पहनकर और पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। पटवारी ने पुस्तक बाजार, जाजू बिल्डिंग, सराफा, घंटाघर, नया बाजार, बारादरी क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जिसके बाद में नीमच से रवाना हुए। जनसंपर्क के दौरान जीतू पटवारी एक होटल पर भी रुक गुलाब जामुन का भी लुत्फ उठाया और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर को अपने हाथों से गुलाब जामुन खिलाई और खुद भी खाए।
नीमच
जीतू पटवारी बोले- बीजेपी सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई
- 11 May 2024