Highlights

अशोकनगर

जीतू पटवारी बोले- मैंने लोगों की आंखें पढ़ी है, हवा का रुख बदलने वाला है

  • 06 May 2024

यादवेंद्र सिंह मेरे हीरो हो गए, मैं इनका फॉलोवर हूं
अशोकनगर। अशोकनगर की तुलसी पार्क पर रविवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि मैं रास्ते में आया तो कई जगह पर रुक, कहीं चाय पी, इसी दौरान मैंने लोगों की आंखें पढ़ी है। हवा का रुख बदलने वाला है। साथ ही कहा कि यादवेंद्र सिंह मेरे हीरो हो गए मैं इनका फॉलोवर हूं। मुझे भरोसा नहीं था कि सिंधिया के सामने इतनी बहादुरी दिखाएंगे। पहले दिन मिले थे, जब कहा कि कोई भी खड़ा हो जाए साथ रहूंगा और मुझे टिकट दोगे तख्ता पलट दूंगा। भाजपा के पास से सभी प्रकार का प्रभाव आया, लेकिन जैसे पिताजी थे ऐसे ऐसा बेटा (यादवेंद्र) है। इतने पिता को कभी देखा नहीं, मिला भी नहीं, लेकिन खूब सुना कि वह गरीबों पर अत्याचार नहीं होने देते थे। हालांकि, उन्हें भी यही लोग परेशान करते थे। विधानसभा में सवाल उठते थे। पूरे परिवार को यातना देते थे। उन यातनाओं का बदला लेना है क्या?
साथ ही कहा- सिंधिया जी राज्यसभा के सांसद थे। 4 साल का समय बचा था। केपी यादव की क्या गलती थी, उसे टिकट नहीं दिया गया। अमित शाह ने कह दिया कि मैं ध्यान रखूंगा, लेकिन टिकट में तो कोई ध्यान नहीं रखा अब ध्यान रखेंगे। अगर इस क्षेत्र का स्थानीय गरीब व्यक्ति लोकसभा से सांसद बन जाता तो सिंधिया जी का बड़प्पन दिखता। साथ ही कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह, एमपी यूपी के मुख्यमंत्री, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान व उमा भारती ने सभा की। उमा भारती ने केवल यही पर सभा की है। 14-14 मंत्री, महाराज, कुंवर, महारानी सब लग गए कोई सब्जी बना रहा है, कोई खाना, कोई जूते पहने है कोई उतार कर।
यादवेंद्र बोले- मुझे अभिमन्यु की तरह घेरा गया
जनसभा को संबोधित करने के दौरान यादवेंद्र सिंह यादव भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि आप सभी को पता है किस तरह से मुझे घेरा गया है। मप्र की सभी लोकसभा में इतनी सभाएं नहीं हुई। इतनी यहां पर हुई। मुख्यमंत्री की 6 से अधिक सभा, केंद्रीय गृहमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर बड़े-बड़े नेताओं की सभा हो गई हैं। बड़े बड़े नेता यहीं डले रहे।
आपके बेटे को अभिमन्यु की तरह घेरने का काम किया गया, लेकिन जब तक आप सभी का आशीर्वाद और कृपा है तब तक मुझे नहीं लगता कि यह मुझे हरा पाएंगे। उन लोगों के पास धनवल है लेकिन मेरे पास आप लोगों का आशीर्वाद है। यह लड़ाई केवल मेरी अकेले की नहीं, यह हम सभी लोगों की लड़ाई है।