Highlights

विविध क्षेत्र

जीतू है मैदान जितने को तैयार...? क्या सरकार भी बन रही है कांग्रेस की... और वह भी होंगे खास..

  • 08 Nov 2023

एल एन उग्र


राउ विधानसभा चुनाव में... मुकाबला कडा है...क्योंकि एक और हैं...वरिष्ठ भाजपा राजनेता... मधु वर्मा... और दूसरी ओर हैं...अल्प समय की कांग्रेस सरकार में... काफी असरदार रहे मंत्री... युवा तथा तेज राजनेता... जीतू पटवारी...कांग्रेस के समय पटवारी... हमेशा चर्चा में रहते थे... और वह स्वयं अब चर्चा में जीत सुनिश्चित बताते हैं... उनका यह कहना महत्वपूर्ण है कि..."आने वाले समय में मध्य प्रदेश में... सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी... और राउ में कांग्रेस... यानी की उनका जितना तय है... और वह भी प्रचंड बहुमत से..." उनके आपसी संबंधों के पूछने पर वह कहते हैं कि "राऊ विधानसभा चुनाव में...चुनाव होता है... बाद में सब साथ होते हैं... जीत हार के बाद सब एक सा होता है... मैं रिश्तो के ऊपर राजनीति नहीं करता हूं...अगर मधु वर्मा जी को मैं पिता समान कहता हूं... तो उनका सम्मान भी रखता हूं...परंतु प्रश्न करना राजनीति के लिए गलत नहीं है... क्योंकि वह मैदान में प्रतिद्वंदी की तरह सामने है... और यदि वे सामने होते हैं... तो पैर छूकर आशीर्वाद लेता हूं..." कांग्रेस के दो बार के विधायक और मंत्री के रूप में उनकी उपलब्धियां पूछने पर वह यह कहते हैं कि ..."उन्होंने क्षेत्र का पर्याप्त विकास भी किया है...राउ क्षेत्र में 27 ब्रिज तैयार करने का... वह कथन करते हैं..." वह खुद को संतुष्ट बताते हैं...साथ ही चर्चा में वह यह भी बताते हैं कि..." मध्य प्रदेश में अकेली राउ विधानसभा सीट है... जहां बुधनी से भी ज्यादा विकास हुआ है... ना माने तो राउ क्षेत्र में आकर...कोई भी देख सकता है..." बुधनी का मतलब उनका इशारा...शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र... बुधनी है... और बुधनी से भी ज्यादा विकसित क्षेत्र...राउ को मानते हैं... जहां शिक्षा का विकास...सबसे ज्यादा हुआ है...। आगे वे क्या करेंगे के सवाल पर... वह कहते हैं कि... "आने वाले 5 वर्षों में... सबसे अधिक रोजगार पर ध्यान दूंगा... और बेरोजगारी दूर करूंगा...मेरे क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाऊंगा..."! राजनीति में झूठ के सवाल पर... उनका कहना पड़ता है कि... "सबसे ज्यादा झूठ शिवराज सिंह चौहान बोलते हैं...30000 से भी अधिक झूंठ का रिकॉर्ड... उनके नाम होना चाहिए..." जनसंपर्क के दौरान खुले मन से...सबसे मिल मिलकर प्रेम बटोरने का... प्रयास वे कर रहे हैं...जीत में सफलता कितनी मिलेगी... चुनाव के परिणाम पर पता लगेगा... लेकिन वह आत्मविश्वास से...यह कहते हैं कि... "जीत सुनिश्चित है..."।
जमीनों पर खूब घोटाले का...अपने प्रतिद्वंद्वी पर आरोप भी लगाते हैं... प्रमाण भी देने को तैयार हैं... उनके नेता कौन है...इस पर वे स्वीकारते हैं कि "मध्य प्रदेश में कमलनाथ ही मेरे नेता है... उन्होंने ही सबसे पहले मुझे मंत्री बनाया था... और सरकार पर आए संकट के समय भी... मुझे काफी जिम्मेदारी दी थी... जिसे मैंने निभाया भी... मैं उनका अनुयाई हूं...और हमेशा उनका साथ मिला है..."।
कमलनाथ की ओर उनकी मिस्ट्री क्या है... इस पर वह कहने लगे..."कमलनाथ मुझ पर भरोसा करते हैं...और मैं उनका भरोसा टूटने नहीं देता हूं... यही हमारे उनके संबंध हैं..." विधानसभा चुनाव परिणाम में नेतृत्व के सवाल पर...वह स्पष्ट कहते हैं कि..." मध्य प्रदेश में सरकार तो कांग्रेस की ही बन रही है... यह तय है... और प्रचंड बहुमत से... सरकार कांग्रेस की बनेगी... और मुख्यमंत्री भी कमलनाथ ही बनेंगे..."।
राजनीतिक दलों द्वारा चंदे पर उनका जवाब था कि..." राउ विधानसभा क्षेत्र में... मेरे द्वारा ना तो कभी कोई चंदा मांगा गया... और ना कभी चंदा मांगा जाएगा... मैं जो भी काम करता हूं... अपने दम पर करता हूं... और सेवा भी मैं अपने साधनों से करता हूं... कलेक्टर से पैसा लिया और किसी की मदद करदी... यह सेवा नहीं है... हमारे क्षेत्र में ₹1 भी चंदा किसी से मांगा नहीं जाता है...चंदा आप बीजेपी को दो... और वोट आप मुझे दो... मेरी तो यही अपील रहती है..."।
एक सवाल के जवाब में... जीतू पटवारी जी कहते हैं कि..." मैने राजनीति में एक नया काम 
 किया कि...मेरी विधानसभा मेरा परिवार...बाद में यही शब्द... यही वाक्या कई जगहों पर... चलन में रहा... यहां तक की विपक्ष के नेता...मेरे इस वाक्य की सराहना करते हैं...बाद में तो कई लोगों ने इस वाक्य को अपनाया... पर यह मेरा गर्व है कि... मेरे इस तरह के वाक्य को... सार्वजनिक रूप से बताया... और इसको मैंने अपनाया है... अभी मैं मेरे विधानसभा को मेरा परिवार ही मानता हूं...जंऊ
 अंत में वह बात का समापन... इस बात से करते हैं कि..."जीतू है मैदान जितने को तैयार..."।
शैष फिर...