भिंड। नेता प्रतिपक्ष और लहार से विधायक गोविंद सिंह ने आरोप लगाया है कि जिले में महिला बाल विकास, आजीविका मिशन और खाद्य विभाग में पांच सौ करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। 50-60 साल में डकैतों ने इतना नहीं लूटा, उससे 50 गुना भ्रष्टाचार के माध्यम से गरीब जनता से वसूली की जा रही है।
अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को निशाने पर लेते हुए कहा कि पटवारी राजस्व विभाग में, एसडीएम नामांतरण के नाम पर लूट रहे हैं। शिक्षा विभाग, बिजली कंपनी विभाग सहित कई विभागों में अधिकारी, कर्मचारी पकड़े गए हैं, लेकिन कलेक्टर सतीश कुमार एस. ने किसी पर कठोर कार्रवाई नहीं की है।
उन्होंने कहा कि जिले में 500 से 1000 ऐसे आवास हैं, जिनके लिए पटवारी ने अपात्र लिखा था, इसके बावजूद फर्जी आइडी बनाकर आवास बनवा दिए हैं। जिनकी दस साल पहले शादी हुई, उनके सात-आठ साल के बच्चे हो गए हैं, उसके नाम से फर्जी शादी के कार्ड छपवाकर विवाह की राशि निकाल ली गई। सचिवों सेरुपए लेकर मनचाही पंचायतों में उन्हें पदस्थ करके वसूली करवाई जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस जल्द अभियान चलाएगी। जरूरत पड़ी मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे।
मुख्यमंत्री को भी लिखा पत्र
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र लिखकर जिले में भ्रष्टाचारऔर लूट पर रोक लगाने के लिए जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि पिछले महिनों में भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की घोषणा पढ़ रहा हूं पर कार्रवाई नहीं दिख रही है।
भिण्ड
जितना डकैतों ने नहीं लूटा उनसे ज्यादा अधिकारी कर रहे वसूली-नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह
- 11 Nov 2022