बैतूल। छिंदवाड़ा के बाद अब बैतूल में जादू-टोने के शक में एक बुजुर्ग की जान ले ली। घर में एक बच्ची की मौत के बाद गांव के ही बुजुर्ग पर काले जादू का शक जताकर जमकर पीटा गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में स्नढ्ढक्र दर्ज कर ली है। आरोपी को बुधवार को हिरासत में ले लिया है।
घटना बैतूल के आठनेर इलाके की है। आठनेर थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले ने बताया कि वारदात मंगलवार रात करीब 9 बजे की है। मृतक श्यामलाल (70) के पुत्र देवमन की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच में लिया है। श्यामलाल के बेटे ने पुलिस को बताया कि वे रात को खाना खाकर सोए थे, तभी गांव के ही सुखदेव ने आकर बताया कि उसके पिता श्यामलाल को गांव का ही झीटू लाठियों से पीट रहा है। उन्हें घर से निकालकर सड़क पर घसीटा भी जा रहा है। जब वह मौके पर पहुंचा तो उसका पिता खून से लथपथ पड़ा था। उसने पड़ोसियों की मदद से आठनेर लाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
भांजी की मौत की वजह बनी हत्या का कारण श्यामराव गांव में झांड-फूंक का काम करते थे। झीटू की भांजी की दो दिन पहले अचानक मौत हो गई थी। जिस पर उसे शक था कि यह श्यामराव के जादू करने की वजह से हुई है। इसी शक के चलते उसने वृद्ध श्यामराव को न केवल लाठियों से पीटा, बल्कि उसे उसके घर से निकाल कर सड़क पर घसीटा भी। इससे वृद्ध के सिर, दोनों हाथ, बाएं पैर, कंधे, पीठ पर कई चोटों के निशान बन गए थे। अस्पताल में मौत हो गई।
छिंदवाड़ा में एक दिन पहले ही हुई थी हत्या
छिंदवाड़ा शहर से करीब 100 किलोमीटर दूर पांढुर्णा कस्बा के बाड़ेगांव में सोमवार रात काला जादू के शक में हत्या कर दी गई थी। पांढुर्णा टीआई राकेश भारती ने बताया कि 28 साल के नारायण पुत्र भीमराव कुरवाड़े का सोमवार की शाम पांच बजे गांव के कुछ युवकों ने नारायण पर जादू-टोने का आरोप लगाया, जिसके बाद उनके बीच विवाद हो गया। इसके बाद एक दर्जन युवकों ने घेराबंदी कर नारायण को लाठी-डंडों से पीटना शुरू किया। जब तक पीटते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बैतूल
जादू-टोने के शक में बुजुर्ग की हत्या
- 09 Sep 2021