छोटे बच्चे बहुत प्यारे होते हैं। ऐसे में पेरेंट्स समेत घर के सभी सदस्य उन पर खूब लाड़-प्यार लुटाते हैं। छोटे से ही उनके लिए एक से एक चीज आने लगती हैं और बिन मांगे उन्हें सबकुछ मिलने लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार इस प्यार की वजह से बच्चे बिगड़ने लगते हैं। जी हां, कुछ बच्चे इस वजह से बहुत ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं। ऐसे में वह हर बात पर मनमानी करने लगते हैं। कई बार इस तरह के बच्चों की वजह से पेरेंट्स को गुस्सा भी आ जाता है और अपने बच्चे को सुधारने के चक्कर में वह उन्हें मारने लगते हैं, हालांकि ये गलत है। बच्चा अगर बहुत मनमानी करने लगा है तो यहां जानिए जिद्दी बच्चों को हैंडल करने के तरीके-
जिद्दी बच्चों को हैंडल करने के तरीके
बहस मत करो
जिद्दी बच्चे हमेशा किसी भी बहस का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। इसलिए, उन्हें यह मौका ना दें। इसके बजाय, बच्चे की बात को सुनें और इसे बहस के बजाय बातचीत में बदल दें।
ऑप्शन दें
किसी जिद्दी बच्चे को यह बताना कि उसे क्या करना है, इस बात को लेकर वह भड़क सकते हैं। इसके बजाय, उन्हें चुनने के लिए ऑप्शन दें क्योंकि इससे उन्हें ऐसा महसूस होगा जैसे उनका अपने जीवन पर नियंत्रण है और वे स्वतंत्र रूप से निर्णय ले सकते हैं कि वे क्या करना चाहते हैं।
घर में शांति बनाए रखें
सुनिश्चित करें कि आपका घर एक ऐसी जगह है जहां आपका बच्चा हर समय खुश, आरामदायक और सुरक्षित महसूस करता है। ऐसे में घर में सभी के प्रति विनम्र रहें, विशेषकर अपने जीवनसाथी के साथ, क्योंकि बच्चे आप से सीखते हैं। वे जो देखते हैं उसकी नकल करने की कोशिश करते हैं, इसलिए यह जरूरी है कि आप शांति बनाए रखें और बच्चे के सामने बहस करने से बचें।
रूटीन बनाएं
रोजाना के रूटीन के साथ-साथ हफ्ते के रूटीन को सेट करने से बच्चे के व्यवहार के साथ-साथ स्कूल में पर्फोमेंस को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है। सोने का समय सेट करें। नींद की कमी और थकान के कारण तीन से बारह साल के बच्चों में व्यवहार संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
बच्चे को एक्सप्लोर करने दें
एक सीमा के अंदर रहते हुए बच्चे को अपने लिए चीजों का पता लगाने दें। उन्हें एक्सप्लोर करने दें। दूर से रहकर आप उन्हें देखें लेकिन जरूरी नहीं की हर बार उनके पीछे जाना जरूरी है। ऐसा करने पर वह स्वतंत्र महसूस करेंगे और उनमें जिद्दी व्यवहार कम होगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
विविध क्षेत्र
जिद्दी हो गया है बच्चा, हैंडल करने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
- 11 Jul 2023