Highlights

इंदौर

जैनाचार्य की हत्या के विरोध में ज्ञापन

  • 15 Jul 2023

दिगंबर जैन समाज ने दोषियों को कठोर दंड देने और संतों की सुरक्षा की मांग की
इंदौर। कर्नाटक के बेलगाम के पास चिकोड़ी में पिछले दिनों आचार्य कामकुमार नंदी का अपहरण कर उनकी निर्मम हत्या का दिगंबर जैन समाज तीव्र विरोध कर रहा है। इस बीच दोषियों को तुरंत कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा एक ज्ञापन कमिश्नर कार्यालय में पहुंचकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नाम डिप्टी कमिश्नर जयंती यादव को दिया गया। इसमें फेडरेशन के पदाधिकारी एवं सोशल ग्रुप और दिगंबर जैन समाज के सदस्य साथ थे।
ज्ञापन में घटना की निंदा करते हुए दोषियों को कठोर दंड देने और संतों की सुरक्षा किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन का वाचन फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका ने किया। इस अवसर पर फेडरेशन के महामंत्री विपुल बांझल, दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, डॉ. जैनेंद्र जैन, पार्षद राजीव जैन, रितेश पाटनी, दिलीप पाटनी, बाहुबली पांड्या, विमल अजमेरा, मनोज बाकलीवाल, कमलेश कासलीवाल, ऋषभ पाटनी, देवेंद्र सोगानी, आर.के. जैन एक्साइज और संजय अहिंसा, कीर्ति पांड्या, रीजन अध्यक्ष वितुल अजमेरा, बाहुबली पांड्या, दिलीप पाटनी, आशा- होलास सोनी, पार्षद राजीव जैन, आरके जैन एक्साइज, मनोहर झांझरी, आशीष जैन सूत वाला, देवेंद्र सोगानी , दिलीप लुहाड़िया, हेंसल पहाड़िया, सुमत लुहाड़िया, प्रेमचंद काला, कमल अग्रवाल, मुकेश बाकलीवाल, देवेंद्र छाबड़ा, भूपेंद्र जैन, सनत गंगवाल, प्रदीप गंगवार, गिरीश 'रारा', जेके जैन, डीके जैन, संजय पापड़ीवाल, दिलीप लुहाड़िया, नरेंद्र जैन, पिंकेश जैन, निलेश कासलीवाल, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संयुक्त महासचिव सतीश जैन आदि विशेष रूप से मौजूद थे।