Highlights

इंदौर

जानापाव में लगा लंबा जाम, कई वाहन फंसे

  • 22 Jul 2024

इंदौर। मानपुर थाना क्षेत्र में आने-वाले भगवान परशुराम की जन्म स्थली जाना पाव में रविवार को हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे। लेकिन हालात यह हो गए कि कई वाहन ऊपर तक पहुंच ही नहीं पाए।
पूरी पहाड़ी पर लंबा जाम लग गया इस दौरान दोनों और कई वाहन फंसे रहे। सोमवार से सावन महीना शुरू होना है। इसलिए रविवार को कई कांवड़ यात्री जाना पाव में स्थिति कुंड से जल भरने भी यहां पहुंचे। इसके साथ ही रविवार होने के चलते युवाओं की टोलियां और पर्यटक भी यहां पहुंच गए। ऐसे में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगने लगीं। जानापाव में यहां बारिश और ठंड में मौसम खुशनुमा हो जाता है। कारण है कि आसपास हरियाली और पहाड़ी होने पर विहंगम दृश्य नगर आते हैं। इन दृश्य को निहारने यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है।
1111111111111111
अच्छी बारिश के लिए निकाली गधों की यात्रा
इंदौर। समीपस्थ महू तहसील में अच्छी बारिश नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने अब एक बार फिर टोटकों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। महू के ग्राम गवली पलासिया में रविवार को बारिश के लिए ग्रामीणों ने 3 गधों को पूरे गांव में घुमाया। मान्यता है कि बारिश नहीं होने पर इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए गांव की यह परंपरा सालों पुरानी है।
ग्रामीणों ने बताया गधों को मुक्तिधाम वाले रोड से उल्टा घुमाया जाता है। उसके बाद मुक्तिधाम जाकर विधि विधान से पूजा की जाती है। देवी-देवताओं का पूजन करने से अच्छी बारिश होती है। दरअसल, किसानों की सोयाबीन की फसल पकने की स्थिति में आ चुकी है। साथ ही आलू की बोवनी हो चुकी है, लेकिन पिछले 15 दिनों से अच्छी बरसात नहीं होने की वजह से किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है। इसके लिए किसान अब तरह-तरह के टोटके कर रूठे इंद्रदेव को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।