Highlights

इंदौर

जूनियर डाक्टर को सीनियर ने पीटा

  • 28 Oct 2024

इंदौर। अरबिंदो अस्पताल में डयूटी के दौरान डाक्टरों के बीच विवाद और मारपीट हो गई। सीनियर डाक्टरों ने जूनियर को चप्पल से पीट दिया। थाना बणगंगा पुलिस के मुताबिक फरियादी धर्मेंद्र सिंह पिता रामबली सिंह निवासी सिद्वांत होस्टल अरबिंदो अस्पताल कैंपस की शिकायत पर डाक्टर सुमित सांघी और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी डाक्टर ने पुलिस को बताया कि उनके साथ वार्ड नंबर 109 में मारपीट हुई। वे पीआईसीयू में पेंशेंट देखकर आ रहे थे तभी डाक्टर सुमित उन्हें अबशब्द कहते हुए कहा कि इतनी देर से आ रहे हो जब उन्होंने कहा कि वे पेंशेंट चेक करने गए थे तब आरोपी डाक्टरों ने गालियां दी और मारपीट कर कपड़े भी फाड़ दिए।
11111111111111111
प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी
इंदौर। किशनगंज पुलिस ने जितेंद्रसिंह निवासी शांतिनगर महू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। उसपर आरोप है कि प्लाट के नाम पर 24 लाख रूपए की धोखाधड़ी की है। उसने एक प्लाट दो तीन लोगों को दिखा दिया और उनसे पैसे ले लिए। जब रजिस्ट्री की बारी आई तो पता चला कि उसने इसका सौदा और भी लोगों से किया है। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई और सहायक थानेदार राकेश चौहान को मामला सौंपा गया था। जांच मे ंमुलजिम दोषी निकला जिस पर केस दर्ज किया गया।
111111111111111
चालक पर केस दर्ज
इंदौर। सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को आरोपी बनाया है। नेहरू नगर में रहने वाले विष्णु सुबेदी ने पुलिस को बातया कि विगत 21 अक्टूबर को बायपास पर स्थित एक होटल के सामने से उसका  भाई गोपालदास सुबेदी बाइक से गंत्वय की ओर जा रहा था तभी एक लापरवाह ट्रक ड्राइवर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को एंबुलेंस की सहायता से एमवाय अस्पताल लेकर जब तक वह पहुंचे तो डाक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में मिले ट्रक नंबरों के आधार पर आरोपी चालक पर अपराध दर्ज किया है।
1111111111111111
तस्कर पकड़ाया
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की डिलिवरी देने आए बदमाश को दबोचते हुए उसे गिर तार कर हवालात मे ंडाला। बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर के मुताबिक न्यू विजयनगर में मादक पदार्थ की डिलिवरी होने की सूचना मिलने पर पहले से हरकत में आई पुलिस ने जैसे ही बताए गए हुलिए के युवक को देखा उसे घेराबंदी कर दबोचा और उसकी तलाशी ली तो आरोपी केतन पिता दीपक बुंदेला के पास करीब 15.40 ग्राम ब्राउन शुगर मिली जिसकी कीमत करीब  डेढ लाख रूपए बताई जा रही है जिसे जब्त किया गया है। पुलिस ने उक्त बदमाश से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। जांच पड़़ताल चल रही है कि वह बाइक कहीं चोरी की तो नहीं है।