ऐक्टर अरबाज़ खान ने अपने शो में एक यूज़र का कमेंट पढ़ा जिसमें उसने ऐक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा को 'हमेशा ओवरऐक्टिंग करने वाली बेशर्म और वल्गर आंटी' कहा था। जेनेलिया ने इस पर कहा, "मुझे नहीं लगता कि उसका घर में दिन अच्छा बीता, बेचारा परेशान लग रहा है, उम्मीद है आप (यूज़र) ठीक होंगे और घर पर भी अच्छे होंगे।"
मनोरंजन
जेनेलिया को एक यूज़र ने 'बेशर्म और वल्गर आंटी' बताया; ऐक्ट्रेस ने कहा- बेचारा बहुत परेशान है
- 01 Oct 2021