इंदौर। हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर इसलिए भी बन सका है कि हमारे सामाजिक संगठन और उनका ताना-बाना इतना मजबूत और व्यवस्थित है कि हम हर सेवाकार्य में अग्रणी बन जाते हैं। जैन समाज के संगठन प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिनके प्रयासों से इंदौर को हर क्षेत्र में सफलता मिलती रही है। तरुणाई को मजबूत और सक्षम बनाकर ही हम समाज को आगे बढ़ा सकते हैं। समाज आगे बढ़ेगा तो शहर और शहर आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा। हमारा सोच समाज के साथ शहर के विकास के लिए भी समर्पित होना चाहिए। जैन समाज के आदर्श सिद्धांत समूची मानवता का मार्गदर्शन करते हैं, इसलिए हर युग में ऐसे सिद्धांतों की सख्त जरूरत है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रविवार को रवीन्द्र नाट्यगृह में जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप पीएम परिवार के वर्ष 2024-25 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए यह बात कही। महापौर भार्गव अध्यक्ष विकास झ्रतारिका हुंडिया, सचिवद्वय स्वप्निल-रुचि संचेती और नवीनझ्रवर्षा जैन के साथ ही अन्य पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों का पदारोहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। ह्यजीतोह्ण इंदौर के चेयरमैन हितेन्द्र मेहता प्रमुख अतिथि और भाजपा के मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू, फेडरेशन के रीजन चेयरमैन तरुण कीमती विशेष अतिथि थे।
इंदौर
जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप पीएम परिवार की शपथविधि
- 12 Mar 2024