Highlights

इंदौर

जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट की थाने में शिकायत

  • 25 Oct 2024

इंदौर। एमजीएम के पदाधिकारी, जूनियर डॉक्टर्स एसो.  नर्सिंग ऑफिसर्स एसो., नर्सिंग एसो, टेक्नीशियन एसो., अजाक्स, स्टेट फार्मासिस्ट एसो., तृतीय और चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संगठनों ने केईएम भवन से लेकर संयोगितागंज थाने तक रैली निकाली। इसके बाद जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट की थाने में शिकायत दर्ज कराई।  संगठन के पदाधिकारियों ने पीजी अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट के तहत 2 करोड़ रुपए की राशि भी तुरंत आवंटित करने की मांग की। रैली में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन एमजीएम के सचिव डॉ. अशोक ठाकुर, उपाध्यक्ष डॉ. बसंत निंगवाल, प्रोफेसर डॉ. साधना सोडानी, डॉ. अरविंद शुक्ला, अजाक्स के करण भगत, नर्सिंग एसो. के धर्मेंद्र पाठक, आदित्य उपाध्याय, बनवारी लाल गुप्ता, कर्मचारी संघ से गोपाल बहाड़ उपस्थित थे।
111111111111111111
प्रकरण लंबित रखने पड़ा महंगा, किया अर्थदंड
इंदौर। बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही लंबित प्रकरणों के निराकरण को प्राथमिकता में शामिल किया गया है। खासकर, सीएम हेल्पलाइन वाले प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश हैं। इसी क्रम में जोन 4 के पुलिस उपायुक्त ऋषिकेश मीणा ने द्वारकापुरी के थाना प्रभारी एवं विवेचकों की मीटिंग रखी। इसमें महिला संबंधी अपराधों एवं अन्य अपराधों की समीक्षा की। उपायुक्त ने थाने के तीन विवेचना अधिकारियों को अकारण अपराधों की विवेचना लंबित रखने के कारण 500-500 रुपए से दंडित किया। वहीं तीन विवेचकों को प्रकरणों का तत्परतापूर्वक निराकरण करने पर 500-500 रुपए के नगद इनाम से भी पुरस्कृत किया गया। बैठक में एडीशनल पुलिस उपायुक्ता आनन्द यादव भी उपस्थित थे।
1111111111111111
केस वापस ले नहीं तो कर देंगे हत्या
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने युवक की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ  उसने एक केस लगा रखा है। उसी में राजीनामे का वह दबाव बना रहे थे। आरोपियों ने युवक को धमकी दी थी कि यदि केस वापस लेकर राजीनामा नहीं किया तो निपटा देंगे।  बाणगंगा पुलिस के अनुसार  निलेश पिता प्रभुदयाल बौरासी निवासी भागीरथपुरा की शिकायत पर आरोपी विनोद, गजेंद्र, रूप सिंह और राधेश्याम के खिलाफ  प्रकरण दर्ज किया गया है। निलेश सांवेर कोर्ट गया था। वहां से वापस अपने घर भागीरथपुरा आया, तभी आरोपी उसके पीछे आ गए और कहने लगे कि कोर्ट में जो केस लगाया है उसे वापस ले ले नहीं तो हत्या हो जाएगी। इसके बाद जातिसूचक शब्द कहते हुए गालियां देने लगे। फरियादी के मुताबिक  इसी दौरान उसका बड़ा भाई आ गया और आसपास के लोग इक_ा हो गए तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले।