इलियास पर रासुका की मांग, घर तोडऩे की भी की अपील
इंदौर। खजराना में तीन दिन पहले एक आठ साल के बच्चे के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया। जिसमें शाजापुर में रहने वाले इलियास कुरैशी ने रतलाम से जैन समाज की महिला ओर उसके बेटे का अपहरण किया। बेटे का खतना कराने के साथ ही उसके फर्जी प्रमाण पत्र बनवा लिये। इस मामले में पुलिस ने धर्म परिवर्तन सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया। मंगलवार शाम जैन समाज का दल कमिश्नर से मिलने पहुंचा और रासुका लगाने के साथ ही इलियास का घर तोड़े जाने की अपील की।
कमिश्नर मकरंद देउस्कर से अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच, श्वेताबंर जैन तपागच्छ ट्रस्ट, अभा जेन सोशल ग्रुप के मेंबर मंगलवार शाम मिलने पहुंचे। उन्होंने धर्म परिवर्तन में आरोपी बनाए गए इलियास कुरैशी पर रासुका लगाए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि बच्चे के फर्जी सटिफिकेट तैयार करने वाले लोगों को भी इसमें आरोपी बनाया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने धर्म परिवर्तन कराने वाले मौलवी को भी जांच के बाद आरोपी बनाए जाने की मांग की। जैन समाज के लोगों ने कहा कि ऐसी मानसिकता रखने वाले इलियास के घर को भी गिराया जाए। समाज के लोगों ने कहा कि ऐसी घटना को लेकर समाज में काफी रोष है।
इंदौर
जैन समाज का दल पुलिस कमिश्नर से मिला
- 19 Jul 2023