Highlights

मुरैना

जैन समाज के लोगों ने निकाली रैली

  • 15 Jul 2023

जैन मुनि को मानने वालों सजा दिलाने की मांग की
मुरैना।  मुरैना के जोरा कस्बे में जैन समाज ने यह रैली निकाली। या रैली कर्नाटक में जैन मुनि की बेरहमी से हत्या के विरोध में निकाली गई थी। रैली गुरुवार को निकाली गई। रैली निकालने के साथ ही जौरा नगर के सकल दिगम्बर शान्ति नाथ जैन समाज ने आक्रोश जताया है। इसके साथ ही समाज के प्रमुख लोगों ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की है।
बता दें कि, कर्नाटक के बेलगांव जिले में हीरेखोडी स्थित पार्श्वनाथ जैन आश्रम में समाज के संत कामकुमार नंदी जी की 5 जुलाई को आरोपी हसन दलायत एवं नारायण मौला ने निर्मम हत्या कर दी थी। इसके साथ ही आरोपियों ने उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके बोरवेल में डाल दिए थे। इस हत्याकांड के विरोध में मुरैना जिले के जौरा के सकल जैन समाज ने जौरा में हत्याकांड के विरोध में आक्रोश रैली निकाली है । आक्रोश रैली जौरा शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए एसडीएम आॅफिस पहुंची, जहां समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। एसडीएम आॅफिस में प्रदर्शन के बाद जैन समाज के लोगों ने तहसीलदार नवीन भारद्वाज को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज ने जैन संतों के साथ आए दिन हो रही घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की। उन्होंने मामले की गंभीरता से जांच करवाकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की है। इसके साथ जैन संतो की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से जैन समाज के लोगों ने मुनिराज की हत्या की साजिश का पूरा खुलासा जल्द से जल्द करने, मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने, जैन संतों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, जैन धर्म तीर्थ सुरक्षा हेतु जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।