Highlights

इंदौर

जिन्हें बहू के बजाय बेटी की जरूरत हो, वे ही सम्पर्क करें

  • 27 Mar 2023

-श्री सनाढ्य सभा के दसवें परिचय सम्मेलन में 155 रिश्ते तय
इंदौर।  जिन्हें परिवार में बहू की नहीं, बेटी की जरूरत हो, वे ही मुझसे सम्पर्क करे... मुझे अपनी दो बेटियों  और एक भतीजी के लिए उपयुक्त जीवन साथियों की तलाश  है।
श्री सनाढ्य सभा एवं सनाढ्य ब्राह्मण सभा के दसवें परिचय सम्मेलन में रविवार को शुभकारज गार्डन पर मंच से कुछ पालकों ने इन्हीं शब्दों के साथ अपनी बेटियों या बहन के लिए जीवन साथी की की। इस एक दिवसीय परिचय सम्मेलन का शुभारंभ हंसदास मठ के महामंडलेश्वर  स्वामी रामचरण दास महाराज, पूर्व विधायक हरिचरण तिवारी, पं. पवनदास शर्मा एवं समाज के वरिष्ठजनों ने भगवान परशुराम के जयघोष के बीच दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अतिथियों का स्वागत सभा के अध्यक्ष पं. देवेन्द्र शर्मा, महासचिव पं. संजय जारोलिया, पं. अनिल शर्मा आदि ने किया। मातृ शक्ति की ओर से वंदना शर्मा, सुधा शर्मा, विनिता पाराशर ने अगवानी की। गणेश वंदना की नृत्यु प्रस्तुति के साथ शुरू हुए इस परिचय सम्मेलन का संचालन नीति दुबोलिया एवं वर्षा पाराशर ने किया। अतिथियों  ने बहुरंगी परिचय पुस्तिका सनाढ्य संसार का लोकार्पण भी किया।